Vistaar NEWS

MP में कोरोना रिटर्न: इंदौर में मिले 2 केस, केरल और अहमदाबाद की निकली ट्रैवल हिस्ट्री

Symbolic picture

कॉन्सेप्ट इमेज

MP News: देश भर में कोरोना वायरस (Corona Virus) के मरीजों की संख्या एक बार फिर बढ़ने लगी है. इस कड़ी में मध्य प्रदेश में भी कोरोना की वापसी हो गई है. प्रदेश की ‘आर्थिक राजधानी’ इंदौर में कोविड-19 (Covid-19) के दो मरीज मिले हैं. दोनों मरीजों की ट्रैवल हिस्ट्री भी सामने आई है. इनमें एक शख्स इंदौर का ही रहने वाला है, जो केरल से लौटा है. वहीं, दूसरा शख्स अहमदाबाद से आया है. दोनों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें होम आइसोलेट किया गया है.

इंदौर में मिले 2 कोरोना पॉजिटिव

इंदौर में कोरोना के 2 केस सामने आए हैं. इनमें एक शख्स इंदौर का ही रहने वाला है, जो केरल गया था. केरल से लौटने के बाद वह कोरोना पॉजिटिव पाया गया. वहीं, एक शख्स अहमदाबाद का रहने वाला है, जो इंदौर आया था. उसकी भी कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. दोनों को स्वास्थ्य विभाग ने होम आइसोलेट किया है. जानकारी के मुताबिक दोनों की स्थिति सामान्य है और उनका इलाज जारी है.

जनवरी से मई तक 5 केस

इंदौर में जनवरी से मई में अब तक कोरोना के कुल 5 केस सामने आए हैं. इनमें से एक मरीज की मौत भी हो चुकी है, जबकि बाकी 4 मरीजों की स्थिति सामान्य है.

ये भी पढ़ें- MP: मंत्री विजय शाह ने फिर मांगी माफी, कहा- ‘ये भाषाई भूल थी, मैं हाथ जोड़कर बहन सोफिया और देश से माफी मांगता हूं’

देश में कोरोना के 312 एक्टिव केस

भारत में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 312 हो गई है. शुक्रवार को अहमदाबाद में 20, उत्तर प्रदेश में 4, हरियाणा में 5 और बेंगलुरु में एक 9 महीने का बच्चा कोरोना पॉजिटिव पाया गया है.

दिल्ली में हेल्थ एडवाइजरी जारी

कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए दिल्ली सरकार ने कोविड-19 को लेकर एडवाइजरी जारी की है. सरकार ने एडवाइजरी में कई प्रमुख निर्देश दिए हैं. सभी अस्पतालों बेड, ऑक्सीजन, दवाइयों और वैक्सीन की पूरी व्यवस्था रखने के लिए कहा है. साथ ही सभी संस्थानों को अपनी रिपोर्ट दिल्ली हेल्थ पोर्टल पर हर दिन अपडेट करने के लिए निर्देश दिए हैं.

Exit mobile version