Vistaar NEWS

68 करोड़ लोगों का डेटा लीक! एमपी साइबर पुलिस ने जारी की एडवाइजरी, ई-मेल पासवर्ड बदलने के लिए कहा

Madhya Pradesh cyber police have issued an advisory, asking users to change their email passwords after a data leak.

सांकेतिक तस्वीर

MP Cyber Police Advisory: आज के डिजिटल युग में डेटा सबसे अहम होता है. सोशल मीडिया से लेकर किसी भी प्लेटफॉर्म पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के लिए डिजिटल पते के तौर पर ईमेल की आवश्यकता होती है. कई साइट्स पर हमारे ईमेल दर्ज होते हैं. ईमेल के जरिए हमारी निजी जानकारियां चुराई जाती हैं. इसे देखते हुए मध्य प्रदेश पुलिस की साइबर सेल ने सभी से ईमेल पासवर्ड बदलने के लिए एडवाइजरी जारी की है.

68 करोड़ यूजर्स का डेटा हुआ लीक

मध्य प्रदेश साइबर पुलिस ने ईमेल यूजर्स के लिए एडवाइजरी जारी की है. इस एडवाइजरी में ईमेल अकाउंट का पासवर्ड बदलने की बात कही है. इसके साथ ही टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन शुरू करने के लिए कहा है. दरअसल, साइबर पुलिस को जानकारी मिली थी कि 68 करोड़ इंटरनेट यूजर्स के ईमेल आईडी से डेटा लीक हुआ है. इसे संज्ञान में लेते हुए एडवाइजरी जारी की गई है.

साइबर पुलिस की एडवाइजरी में क्या है?

साइबर पुलिस की ओर से जारी एडवाइजरी में कहा गया है कि हाल ही में 68 करोड़ इंटरनेट यूजर के Email ID का Password साइबर अपराधियों के पास होने का मामला संज्ञान में आया है, जिससे उन सभी व्यक्तियों के सोशल मीडिया, बैंकिंग व अन्य ऑनलाइन अकाउंट खतरे में आ सकते हैं.

आप भी स्कैन करके चेक कर सकते हैं

एडवाइजरी के साथ साइबर पुलिस ने एक बार कोड भी जारी किया है. इस बार कोड को स्कैन करके आप देख सकते हैं कि आपका डेटा लीक हुआ है या नहीं. पहले आपको बार कोड स्कैन करना होगा. इसके बाद haveibeenpwned.com पर रिडाइरेक्ट किया जाएगा. यहां जैसे ही ईमेल एंटर करके चेक पर क्लिक करेंगे तो स्क्रीन पर दिखा देगा कि आपका डेटा ब्रीच हुआ है या नहीं.

ये भी पढ़ें: Gwalior School Timing: ग्वालियर में बदला स्कूल खुलने का समय, कलेक्टर ने जारी किए आदेश

पासवर्ड लीक होने की स्थिति में तुरंत ये उपाय करे

  1. सभी महत्वपूर्ण अकाउंट्स के पासवर्ड बदलें.
  2. प्रत्येक वेबसाइट या एप के लिए अलग-अलग पासवर्ड रखें.
  3. टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन (2-Factor Authentication) (OTP/App) चालू करें.
  4. संदिग्ध ईमेल, SMS, लिंक पर क्लिक न करें.
  5. अनजान ऐप या वेबसाइट पर लॉग-इन न करें.
Exit mobile version