Vistaar NEWS

MP News: राज्य सरकार का टीचर्स को फरमान! सेल्फी नहीं तो सैलरी नहीं, जानिए क्या है मामला

Representational image (AI image)

सांकेतिक तस्वीर (एआई तस्वीर)

MP News: अक्सर सरकारी स्कूलों के टीचर्स के बारे में खबर आती है कि टीचर्स स्कूल नहीं आते हैं, विद्यालय देरी से आते हैं और बिना पढ़ाए ही सैलरी उठा रहे हैं और मौज फरमा रहे हैं. लेकिन अब ऐसे टीचर्स की खैर नहीं है. मध्य प्रदेश शिक्षा विभाग की ओर से आदेश से जारी किया गया है जिसके तहत अब स्कूल पहुंचने पर सेल्फी क्लिक करना होगा और उसे शिक्षा विभाग के पोर्टल पर भेजना होगा. जो भी शिक्षक इस व्यवस्था का पालन नहीं करेगा, सरकार उसकी सैलरी जारी नहीं करेगी.

बच्चों के साथ क्लिक करनी होगी सेल्फी

राज्य में एजुकेशन सिस्टम को चुस्त-दुरुस्त करने के लिए शिक्षा विभाग ने ई-गवर्नेंस के तहत ‘हमारे शिक्षक’ प्रणाली में बदलाव किया है. अब शिक्षकों को अपनी हाजिरी दर्ज कराने के लिए बच्चों के सेल्फी क्लिक करनी होगी और सिस्टम पर अपलोड करनी होगी. इससे शिक्षकों की उपस्थिति दर्ज हो जाएगी और लोकेशन भी रिकॉर्ड हो जाएगी. टीचर्स को दिन में दो बार सेल्फी क्लिक करनी होगी, पहली सेल्फी स्कूल में आते वक्त और दूसरी स्कूल से जाते वक्त.

एक जुलाई से लागू होंगे नियम

स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से जारी की नई व्यवस्था एक जुलाई से लागू की जाएगी और अनिवार्य होगी. इस पूरी व्यवस्था की निगरानी शिक्षा पोर्टल 3.0 से की जाएगी. इसके तहत टीचर्स मोबाइल से उपस्थिति दर्ज करा सकेंगे. प्रतिदिन टीचर्स को निर्धारित समय के एक घंटे बाद हाजिरी दर्ज करानी होगी और स्कूल बंद होने के समय के आधे घंटे बाद तक उपस्थिति दर्ज करवा सकेंगे.

ये भी पढ़ें: Weather Update: अगले 24 घंटे में दिल्ली में मानसून की होगी एंट्री, यूपी-एमपी में बारिश का ऑरेंज अलर्ट, जानिए आपके शहर के मौसम का हाल

स्कूल देरी से आना पड़ेगा भारी

स्कूल के निर्धारित समय से देरी से आने पर टीचर्स को भारी पड़ेगा. देरी से आने पर आधे दिन का आकस्मिक अवकाश दर्ज किया जाएगा. ऐसे में शिक्षकों का 13 आकस्मिक अवकाश और 3 ऐच्छिक अवकाश को मिला दिया जाएगा.

Exit mobile version