Vistaar NEWS

लव और ड्रग्स के बाद अब MP में एजुकेशन जिहाद: स्कूल में ‘म’ से ‘मस्जिद’, ‘क’ से ‘काबा’ और ‘न’ से ‘नमाज’ पढ़ाया, मचा बवाल

education_jihad

MP में एजुकेशन जिहाद

MP News: मध्य प्रदेश में लव और ड्रग्स जिहाद के बाद अब एजुकेशन जिहाद का खुलासा हुआ है. रायसेन जिले के एक प्राइवेट कॉन्वेंट स्कूल में नर्सरी के बच्चों को विवादित पट्टी पहाड़े के जरिए ‘म’ से ‘मस्जिद’, ‘क’ से ‘काबा’ और ‘न’ से ‘नमाज’ पढ़ाने का मामला सामने आया है. इस बात की जानकारी मिलते ही छात्र-छात्राओं के अभिभावकों, ABVP और VHP के कार्यकर्ताओं ने जमकर विरोध किया.

रायसेन के स्कूल में एजुकेशन जिहाद

रायसेन के निजी स्कूल बेबी कॉन्वेंट में नर्सरी के बच्चों को ‘क’ से ‘काबा’, ‘म’ से ‘मस्जिद’ और ‘न’ से ‘नमाज’ वाला पट्टी पहाड़ा पढ़ाकर एजुकेशन जिहाद चलाया जा रहा था. इसकी जानकारी मिलने के बाद विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने स्कूल पहुंचकर जमकर हंगामा किया. इस दौरान कुछ परिजन भी मौजूद रहे. ABVP के कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए हिंदी के पट्टी पहाड़े में उर्दू शब्दों का उपयोग किए जाने का विरोध किया.

‘क’ से ‘काबा’…

पूरा मामला तब सामने आया जब स्कूल में पढ़ने वाली एक छात्रा के चाचा ने पट्टी पहाड़े पर ध्यान दिया. उन्होंने देखा कि उसमें ‘औ’ से औरत हिजाब में थी. इसके बाद उन्होंने पेज पलटकर अन्य शब्दों को देखा. उसमें ‘क से कबूतर’ की जगह ‘क से काबा’, ‘म से मछली’ की जगह ‘म से मस्जिद’ और ‘न से नल’ की जगह ‘न से नमाज’ लिखा था. इसके बाद परिजनों ने आपत्ति जताई और ABVP के कार्यकर्ताओं को इस बारे में सूचित किया.

मौके पर पहुंची पुलिस

पूरी घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची. कोतवाली TI नरेंद्र गोयल ने कहा कि आपत्तिजनक पहाड़े की किताब को जब्त कर लिया गया है.

ये भी पढ़ें- दिग्विजय सिंह को देखकर स्टेज से नीचे उतरे ज्योतिरादित्य सिंधिया, हाथ पकड़कर ले जाने का VIDEO आया सामने

प्रिंसिपल ने कहा- चेक नहीं किया

विरोध के बाद स्कूल की प्रिंसिपल IA कुरैशी ने गलती स्वीकार करते हुए कहा कि इस पट्टी पहाड़े को पहले चेक नहीं किया था. यह पट्टी पहाड़ा भोपाल से मंगवाया गया था और केवल एक ही था. प्रिंसिपल ने बताया कि वह 30 साल से इस स्कूल के माध्यम से सेवा दे रहे हैं. स्कूल में नर्सरी से आठवीं तक की कक्षाएं हैं.

DEO ने कही एक्शन की बात

पूरा मामला सामने आने के बाद प्रभारी DEO ने कहा है कि गाइडलाइन के अनुसार स्कूल में ऐसी सामग्री नहीं चल सकती. पूरे मामले की जांच कराएंगे और जो भी दोषी होगा उस पर कार्रवाई होगी.

Exit mobile version