MP Weather Update: मध्य प्रदेश में कड़ाके की सर्दी का दौर जारी है. पारा हर रोज नए रिकॉर्ड बना रहा है. मंदसौर में शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 2.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. भीषण ठंड की वजह से आम जनजीवन प्रभावित हो रहा है. वहीं, प्रदेश के 20 से ज्यादा शहरों में मिनिमम टेम्प्रेचर 10 डिग्री के नीचे मापा गया.
कटनी-शहडोल में दिखा शीतलहर का असर
पिछले 24 घंटों की बात करें तो प्रदेश के सभी जिलों में मौसम शुष्क रहा. नर्मदापुरम संभाग के सभी जिलों में तापमान सामान्य से 1.8 डिग्री अधिक रहा. भोपाल, इंदौर और जबलपुर संभाग के जिलों में तापमान सामान्य से 1.6 से 2.7 डिग्री कम रहा. वहीं, शाजापुर, शहडोल, कटनी और मंदसौर में शीतलहर का असर देखने को मिला.
कटनी जिले के करौंदी में 2.7 डिग्री, शाजापुर जिले के गिरवर में 3.3 डिग्री, शहडोल के कल्याणपुर में 3.5 डिग्री और नर्मदापुरम जिले के पचमढ़ी में न्यूनतम तापमान 3.8 डिग्री सेल्सियस मापा गया. राज्य के पांच बड़े शहरों की बात करें तो ग्वालियर सबसे ठंडा रहा, जहां न्यूनतम तापमान 5.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. राजधानी भोपाल में 6 डिग्री, इंदौर में 6.2 डिग्री, उज्जैन में 7.5 डिग्री और जबलपुर में मिनिमम टेम्प्रेचर 8.8 डिग्री सेल्सियस मापा गया. प्रदेश का अधिकतम तापमान खंडवा में 30.5 डिग्री मापा गया.
इन जिलों में कोल्ड वेव का अलर्ट
- मौसम विभाग ने 9 जिलों में कोल्ड वेव का यलो अलर्ट जारी किया है. इनमें राजगढ़, शाजापुर, आगर मालवा, मंदसौर, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, कटनी और मैहर हैं. वहीं, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, रीवा, सतना, पन्ना, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी के लिए कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है.
ये भी पढ़ें: MP News: उज्जैन में महाकाल लोक महोत्सव का तीसरा दिन, भक्ति और लोक-संगीत की अद्भुत छटा से हुआ सराबोर
पश्चिमी विक्षोभ से बढ़ेगी सर्दी
- एमपी में एक बार फिर भीषण ठंड का दौर शुरू होने वाला है. मौसम विभाग के अनुसार 19 जनवरी से भारत के उत्तर पश्चिम इलाके में पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होगा. इस वजह से बारिश की स्थिति बनेगी. इस वजह से ठंड और बढ़ेगी.
