Vistaar NEWS

कैसा हो Madhya Pradesh का Budget 2025? आपके लिए बजट में क्या होना चाहिए, तुरंत दीजिए सरकार को सुझाव

budget

बजट 2025 के लिए दीजिए सुझाव

Budget 2025: मध्य प्रदेश सरकार (Madhya Pradesh Government) नए वित्त वर्ष के बजट 2025 (Budget 2025) की तैयारियों में जुट गई है. अलग-अलग विभागों से डिटेल के बीच प्रदेश की मोहन सरकार ने जनता से उनके सुझाव मांगे हैं. मध्य प्रदेश को सशक्त और विकसित बनाने के लिए जनता बजट 2025-26के लिए अपने सुझाव साझा कर सकती है.

किन विषयों पर मांगे सुझाव

प्रदेश सरकार ने उद्योग, रोजगार, पुराने शहरों की सड़कों, विकास, शिक्षा, महिला एवं बाल विकास, जन स्वास्थ्य से संबंधित क्षेत्र, स्वास्थ्य, परिवहन व्यवस्था, प्रशासनिक सुधार समेत कई विषयों पर प्रदेश की जनता से सुझाव मांगे हैं.

किसान दे सकते हैं अपने सुझाव

प्रदेश सरकार ने ग्रीन एनर्जी जैसे बायो गैस, सौर ऊर्जा, पवन ऊर्जा और सौर ऊर्जा संयंत्र स्‍थापित करने हेतु संभावित स्‍थलों के संबंध में सुझाव मांगे हैं. इसके अलावा मत्‍स्‍य विकास, मुर्गीपालन, दुग्‍ध उत्‍पादन, कृषि विकास, उद्यानिकी और खाद्य प्रसंस्‍करण को बढ़ावा देने के लिए उत्‍पादन और निर्यात के संबंध में सुझाव मांगे गए हैं. इसके लिए प्रदेश के किसान अपने-अपने सुझाव दे सकते हैं.

पर्यटन के लिए सुझाव

प्रदेश सरकार ने राज्य में स्‍थानीय पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए भी लोगों से सुझाव मांगे हैं.आप मध्‍य प्रदेश में स्थित धार्मिक, नैसर्गिक (प्राकृतिक), ऐतिहासिक धरोहरों और स्‍थलों के विकास के लिए अपने सुझाव दे सकते हैं.

ये भी पढ़ें- क्या है 337 टन यूनियन कार्बाइड कचरा, जो भोपाल गैस त्रासदी के 40 साल बाद हटा? क्यों लड़ी गई 21 साल तक लड़ाई और अब हो रहा विरोध

कैसे दे सकते हैं सुझाव

प्रदेश की जनता अलग-अलग तरीकों से बजट 2025 के लिए अपने सुझाव दे सकती है.

कब तक दे सकते हैं सुझाव

प्रदेश सरकार ने बजट 2025 के लिए ये सुझाव 15 जनवरी 2025 तक आमंत्रित किए हैं. यानी आप अपना सुझाव अपने नाम, शहर, जिला, पिनकोड और मोबाइल नंबर 15 जनवरी 2025 तक भेज सकते हैं.

Exit mobile version