MP IAS IPS Promotion: मध्य प्रदेश में कई आईएएस और आईपीएस का प्रमोशन हुआ है. मध्य प्रदेश के एडीजी आशुतोष राय स्पेशल डीजी बनाए गए हैं. इनको अनंत कुमार सिंह के मध्य प्रदेश न लौटने पर प्रमोशन मिला है. भोपाल कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह समेत कई जिलों के कलेक्टरों को सचिव बनाया गया है. सचिव एम सेल्वेंद्रन कार्मिक विभाग के प्रमुख सचिव बने हैं. साल 2010 और 2013 बैच के आईएएस अधिकारियों का भी प्रमोशन किया गया है.
एक साथ 18 अधिकारियों का प्रमोशन
आईपीएस अफसरों की साल के आखिरी दिन पदोन्नति की गई. इनमें खंडवा, धार, झाबुआ, रीवा, भिंड के पुलिस अधीक्षकों के साथ ही एसआरपी रेल भोपाल और जबलपुर के अधिकारी शामिल हैं. आठ साल बाद 1999 बैच के एक अफसर को आईजी के पद पर पदोन्नत किया गया है। इसमें एक साथ 18 अफसर पदोन्नत हो गए हैं. इनके अलावा साल 2008 बैच के ए शियास और ललित शाक्यवार दोनों आईजी होंगे. साथ ही निरंजन बी व्यांगनकर को भी आईजी बनाया गया है. निरंजन बी व्यांगनकर 1999 बैच के अफसर हैं, उनके बैच के अफसर प्रदेश एडीजी बन चुके हैं.
DGI के लिए एक साथ 13 अधिकारी पदोनन्नत किए गए
वहीं डीजीआई के लिए एक साथ 13 अफसर पदोन्नत किया गया है. इस तरह कुल 18 अफसर साल के आखिरी दिन में पदोन्नत गए हैं. डीजी के एक पद पर अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक के अफसर की हो गई है. अनंत कुमार सिंह के प्रतिनियुक्ति से वापस न आने पर एडीजी एजेके आशुतोष राय को इस पद पर पदोन्नत किया गया है.
इन अफसरों का भी हुआ प्रमोशन
इन अफसरों का प्रमोशन डीआईजी बनने वालों में 2010 के 4 अधिकारी, 2011 बैच के 4 अधिकारी और 2012 बैच के 5 अधिकारी डीआईजी के पद तक प्रमोट हुए हैं. इन सभी 13 अधिकारियों को नए वर्ष की शुरूआत के साथ ही प्रमोट कर दिया गया है. पदोन्नति में कई जिलों पुलिस अफसर डीआईजी बन रहे हैं. इसमें खंडवा एसपी मनोज राय के साथ ही भोपाल जोन-2 के डीसीपी विवेक सिंह, झाबुआ एसपी डॉ. शिवदयाल, धार एसपी मयंक अवस्थी, रीवा एसपी शैलेंद्र सिंह चौहान, भिंड एसपी असित यादव शामिल हैं.
19 दिसंबर को हुई थी मीटिंग
भोपाल में 19 दिसंबर को प्रदेश के आईपीएस अफसरों की पदोन्नति प्रक्रिया के लिए पुलिस विभाग की पदोन्नति समिति, डिपार्टमेंटल प्रमोशन कमेटी (DPC) की अहम बैठक हुई थी. इस बैठक में DG, ADG, IG, DIG रैंक के महत्वपूर्ण प्रमोशन प्रस्ताव पर चर्चा करके की गई थी. फिलहाल, अधिकांश अफसरों को पदोन्नति के बाद तबादला नहीं किया जाएगा, उन्हें उसी जगह पर पदोन्नति दे दी गई है.
ये भी पढे़ं: MP News: CM मोहन यादव ने दूषित जल से बीमार हुए लोगों का हाल जाना, 149 लोगों का चल रहा है इलाज
