Vistaar NEWS

MP IAS Transfer: एमपी में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 18 IAS अफसरों का ट्रांसफर, देखें पूरी लिस्ट

MP IAS Transfer

आईएएस अधिकारियों का तबादला

MP IAS Transfer: मध्य प्रदेश में आईएएस अधिकारियों के तबादले के आदेश जारी किए गए हैं. आदेश के मुताबिक, 18 अधिकारियों के अलावा 12 अधिकारियों को अतिरिक्त चार्ज दिया गया है. इसके साथ ही कई अफसरों को अतिरिक्त जिम्मेदारियों से मुक्त कर दिया गया है.

पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रमुख सचिव रहे मनीष रस्तोगी को 50 दिन बाद जिम्मेदारी मिली है. रस्तोगी को जेल विभाग का प्रमुख सचिव बनाया गया है. कृषि उत्पादन आयुक्त एसएन मिश्रा को परिवहन विभाग का अतिरिक्त चार्ज मिला है. 

राज भवन के प्रमुख सचिव डीपी आहूजा लोक निर्माण विभाग के प्रमुख सचिव बनाए गए हैं. सुखबीर सिंह को प्रमुख सचिव उद्यानिकी और खाद्य प्रसंस्करण विभाग, संजय कुमार शुक्ला को राज भवन का प्रमुख सचिव बनाया गया है. निशांत वरवडे आयुक्त उच्च शिक्षा विभाग, संजीव सिंह कार्यपालन संचालक, पर्यावरण नियोजन एवं समन्वय संगठन और आरआर भोंसले को आयुक्त, सामाजिक न्याय दिव्यांग सशक्तिकरण बनाया गया है.

Exit mobile version