MP Weather Update: मध्य प्रदेश में सर्दी का थर्ड डिग्री टॉर्चर जारी है. पहाड़ों से आने वाली बर्फीली हवाएं राज्य में ठंड बढ़ा रही हैं. जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी का दौर जारी है. इस बर्फबारी की वजह से मैदानी इलाकों की ओर कंटीली हवाएं चल रही हैं. ठंड के साथ-साथ कोहरे का भी प्रकोप लोगों को झेलना पड़ रहा है.
उमरिया समेत 4 शहरों में रहा कोल्ड डे
पिछले 24 घंटे की बात करें तो मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के सभी संभागों में मौसम शुष्क रहा. रीवा और शहडोल संभागों के जिलों में पारा 4.7 से लेकर 6.5 डिग्री तक गिरा. उमरिया, दतिया, निवाड़ी जिले के पृथ्वीपुर और शाजापुर के गिरवर में कोल्ड डे रिकॉर्ड किया गया. इसके अलावा कोहरे की बात करें तो ग्वालियर, जबलपुर, भोपाल, इंदौर, उज्जैन, बालाघाट जिले के मलाजखंड, नर्मदापुरम, रतलाम और छतरपुर जिले के खजुराहो में कोहरे का असर देखने को मिला.
राजगढ़ सबसे ठंडा शहर
मध्य प्रदेश में सर्दी का कड़ा पहरा जारी है. राजगढ़ रविवार को राज्य का सबसे ठंडा शहर रहा, यहां तापमान 5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. वहीं, दतिया में 5.1, मंदसौर, ग्वालियर और नर्मदापुरम जिले के पचमढ़ी में 6.4 डिग्री, शिवपुरी में 7 डिग्री, निवाड़ी जिले के पृथ्वीपुर और रतलाम में न्यूनतम तापमान 7.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
राज्य के पांच बड़े शहरों की बात करें तो ग्वालियर सबसे ठंडा शहर रहा, जहां तापमान 6.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. भोपाल में 10.8 डिग्री, इंदौर में 11.8 डिग्री, जबलपुर में 11 डिग्री, उज्जैन में 11.4 डिग्री सेल्सियस निम्नतम तापमान मापा गया. प्रदेश के 30 शहरों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे मापा गया.
ये भी पढ़ें: MP News: कड़ाके की ठंड के बीच रैन बसेरा पहुंचे CM मोहन यादव, गरीबों का हालचाल पूछा और कंबल बांटे
दतिया समेत 4 जिलों में कोल्ड डे का अलर्ट
मौसम विभाग ने दतिया,छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी में अति घने कोहरे के साथ-साथ कोल्ड डे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. ग्वालियर, सतना और पन्ना में अति घना कोहरा छाया रहेगा. इसके साथ-साथ भिंड, मुरैना, मऊगंज, जबलपुर, नरसिंहपुर, राजगढ़, उमरिया, भोपाल, रायसेन, सीहोर, नर्मदापुरम, उज्जैन, देवास, सिंगरौली, सीधी, शहडोल, कटनी, दमोह, मैहर में कोहरे का यलो अलर्ट जारी किया गया है.
