Madhya Pradesh Raj Bhavan Name Change: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में स्थित राजभवन को अब ‘लोक भवन’ के नाम से जाना जाएगा. ये बदलाव भारत सरकार के गृह मंत्रालय के निर्देश के बाद किया गया है. नेमप्लेट भी बदल दी गई है, इसे राज भवन की जगह लोक भवन कर दिया गया है. केंद्र सरकार ने सभी राज्यों को निर्देश दिया है कि राज भवन का नाम लोक भवन किया जाए.
इन राज्यों में बदले गए नाम
मध्य प्रदेश के अलावा पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, केरल, असम, उत्तराखंड, ओडिशा, गुजरात, त्रिपुरा, कर्नाटक, झारखंड, सिक्किम, राजस्थान, हरियाणा, छत्तीसगढ़, केंद्र शासित प्रदेश दिल्ली और लद्दाख के राज भवन का नाम बदलकर लोकभवन किया जा चुका है.
गवर्नर हाउस से लोक भवन का सफर
ब्रिटिश काल में राज्यों में तैनात गवर्नर के आधिकारिक आवास को गवर्नर हाउस कहा जाता था. आजादी के बाद इंग्लिश नामों को हिंदी में बदला गया. इसी वजह से गवर्नर हाउस का नाम राज भवन कर दिया गया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पहले भारतीय गर्वनर-जनरल सी राजगोपालाचारी ने राज भवन नाम दिया था. अब इन्हें लोकभवन कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें: क्या है ‘लखपति एक बीघा किसान योजना’ ? सीएम मोहन यादव ने की बड़ी घोषणा, इन किसानों को मिलेगा लाभ
जनता के करीब आने का प्रयास
केंद्र सरकार ने 25 नवंबर 2025 को सभी राज्यों के लिए निर्देश जारी किया था. इसमें राज्यों में स्थित राजभवन का नाम बदलकर लोक भवन करने की सिफारिश थी. केंद्र सरकार का मानना है कि राज भवन कहीं ना कहीं औपनिवेशवाद की झलक दिखाता है. भारत सरकार चाहती है कि ये भवन जनता के लिए खुलें, सुलभ और अधिक मानवीय बनें.
