Vistaar NEWS

MP News: मोहन सरकार का बड़ा फैसला, संविदा कर्मियों की मांगों को पूरा करने के लिए समिति का होगा गठन

CM Mohan Yadav

सीएम मोहन यादव

MP News: मध्य प्रदेश में संविदा कर्मियों के लिए मोहन सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. संविदा कर्मियों के सम्मेलन में सीएम मोहन यादव ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा है कि संविदा कर्मियों की मांगों को पूरा करने के लिए सामान्य प्रशासन विभाग एक समिति गठित करेगी. इस समिति में सरकार के अधिकारी और संविदाकर्मियों के प्रतिनिधि रहेंगे. समिति में संविदा कर्मियों की सारी मांगों पर विस्तृत चर्चा की जाएगी. इसके बाद मांगों को पूरा करने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे.

संविदा कर्मियों ने मोहन यादव को मांग पत्र सौंपा

संविदा कर्मियों के सम्मेलन में पहुंचे मुख्यमंत्री को संगठन ने 13 बिंदुओं का मांग पत्र मुख्यमंत्री मोहन यादव को सौंपा गया. इसके बाद मुख्यमंत्री ने सभी बिंदुओं की मांगों को पूरा करने की घोषणा मंच से की. मुख्यमंत्री ने कहा कि संविदा कर्मियों का भविष्य हम सुनिश्चित करेंगे और उन्हें किसी प्रकार की समस्या नहीं होने देंगे, साथ ही विसंगतियों को दूर किया जाएगा. हमने जो कहा वो करेंगे. सभी विभागों के संविदा कर्मी सेक्रेटरी को आपकी मांगें बताएं, उसके बाद मैं उन्हें पूरा करूंगा. 10 वर्ष से ज्यादा अनुभव वाले संविदा कर्मियों को नियमित भी किया जाएगा.

सीएम मोहन यादव मांगों को लेकर क्या बोले?

दरअसल, मुख्यमंत्री मोहन यादव आज टीटी नगर स्थित दशहरा मैदान में आयोजित संविदा कर्मियों के सम्मेलन में पहुंचे थे. इसी दौरान उन्होंने संविदा कर्मियों की मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया है.

संविदा कर्मियों की क्या मांगें हैं?

ये भी पढ़ें-CG Job Fair: रायपुर में शुरू हुआ रोजगार मेला, 15 हजार युवाओं को मिलेगी नौकरी, जानें किन डॉक्यूमेंट्स की होगी जरूरत

Exit mobile version