Vistaar NEWS

MP में बारिश का स्ट्रॉन्ग सिस्टम, कई जिलों में बाढ़ के हालात, IMD ने 30 जिलों तेज बारिश की चेतावनी जारी की

MP Monsoon: Meteorological Department issued heavy rain warning in 30 districts

MP Monsoon: मौसम विभाग ने 30 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की

MP Monsoon: मध्य प्रदेश में मानसून का स्ट्रॉन्ग सिस्टम जारी है. पूरे प्रदेश में जोरदार बारिश हो रही है. तेज बारिश की वजह से कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. शिवपुरी, मंडला, रीवा, छतरपुर, शिवपुरी और दतिया में नदी-नाले उफान पर हैं. पिछले 24 घंटे की बात करें शहडोल जिले के ब्यौहारी में सबसे ज्यादा 103 मिमी बारिश हुई. मौसम विभाग ने प्रदेश के 30 से ज्यादा जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है.

    मंडला-शिवपुरी में बाढ़ जैसे हालात

    मंडला और शिवपुरी जिले सबसे प्रभावित हैं. मंडला जिले के बिछिया इलाके में तेज बारिश के बाद बाढ़ जैसे हालात बन गए. होमगार्ड के जवानों ने 70 लोगों का रेस्क्यू किया. वहीं शिवपुरी में सिंध नदी उफान पर है. कोलारस इलाके के कई गांव जलमग्न हो गए. बारिश के कारण स्कूल, मंदिर और घरों में पानी घुस गया. इसके अलावा निवाड़ी में भारी बारिश की वजह से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. उमरिया में कथली नदी का पानी पुल तक पहुंच गया.

    राजधानी भोपाल में कई दिनों से लगातार बारिश का दौर जारी है. गुरुवार को शहर में 6 घंटे तक लगातार बारिश हुई. इससे बड़ी झील का पानी एक फीट बढ़ गया.

    प्रदेश में साइक्लोनिक सिस्टम एक्टिव

    भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक मध्य प्रदेश में साइक्लोनिक सिस्टम एक्टिव है. इसी वजह से राज्य में तेज बारिश का दौर जारी है. IMD ने चेतावनी जारी की है कि अगले 4 दिनों में प्रदेश के कई जिलों में भारी से अति भारी बारिश होगी.

    ये भी पढ़ें: MP News: एमपी में अब महिलाएं रात में भी कर सकेंगी काम, शर्तों के साथ सरकार ने दी मंजूरी

    इन जिलों में हो सकती है तेज बारिश

    जबलपुर, मंडला, डिंडोरी, बालाघाट, श्योपुर, शिवपुरी और गुना में तेज बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. ग्वालियर, मुरैना, भिंड, दतिया, सिवनी, नरसिंहपुर,पन्ना, सतना, कटनी समेत 20 से ज्यादा जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.

    पृथ्वीपुर में रिकॉर्ड हुआ सर्वाधिक तापमान

    निवाड़ी जिले में स्थित पृथ्वीपुर में प्रदेश का सबसे ज्यादा तापमान 35.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. वहीं नर्मदापुरम जिले के पचमढ़ी में प्रदेश का न्यूनतम तापमान 15.2 डिग्री दर्ज किया गया.

    Exit mobile version