Vistaar NEWS

MP Monsoon: प्रदेश में बारिश के दो स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव, 12 जिलों में हेवी रेन का अलर्ट, अब तक 36.5 इंच बारिश हुई

CG weather forecast today

मौसम की खबर

MP Monsoon: मध्य प्रदेश में झमाझम बारिश का दौर जारी है. बारिश के दो स्ट्रान्ग सिस्टम एक्टिव हैं. शुक्रवार को नर्मदापुरम, इंदौर, धार, बैतूल और टीमकमगढ़ में तेज बारिश दर्ज की गई. राज्य में अब तक 36.5 इंच बारिश हो सकती है. वहीं मौसम विभाग ने 12 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. अभी तक बारिश का लगभग 98 फीसदी कोटा पूरा हो चुका है.

12 जिलों में हेवी रेन का अलर्ट

मौसम विभाग ने धार, बड़वानी, बुरहानपुर, खंडवा, अलीराजपुर, हरदा, नर्मदापुरम, बैतूल, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा समेत 12 जिलों में भारी बारिश यलो अलर्ट जारी किया गया है. इन जिलों में अगले 24 घंटे में 4 इंच तक बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने बताया कि प्रदेश से फिलहाल मानसून टर्फ गुजर रहा है. वहीं एक मानसून टर्फ और साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम भी एक्टिव है.

गुना में हुई सर्वाधिक बारिश

मध्य प्रदेश में मानसून की एंट्री 16 जून को हुई थी. दो महीने का समय पूरा हो चुका है. अब तक 36.5 इंच बारिश हुई है. आधा इंच बारिश होने के बाद कोटा पूरा हो जाएगा. प्रदेश में 98 फीसदी बारिश हो चुकी है. पूरे राज्य की बात करें तो गुना में सबसे ज्यादा 54.48 इंच बारिश हुई है, जो औसत बारिश से 23.92 इंच ज्यादा है. वहीं सबसे कम बारिश इंदौर में 18.72 इंच रिकॉर्ड की गई.

सभी संभाग की बात करें तो ग्वालियर-चंबल संभागों की हालत सबसे अच्छी है. दोनों संभागों के 8 जिलों में से 7 जिलों में बारिश का कोटा पूरा हो चुका है. वहीं ग्वालियर समेत 10 जिलों में बारिश का कोटा पूरा हो चुका है. सबसे खराब हालत इंदौर संभाग की है.

ये भी पढ़ें: Fact Check: राहुल गांधी की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ में पीएम मोदी को अपशब्द कहने वाला BJP कार्यकर्ता? जानें वायरल पोस्ट की क्या है सच्चाई

आने वाले तीन दिन ऐसा रहेगा मौसम

मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि आने वाले तीन दिन ऐसा ही मौसम रहने के आसार हैं. शनिवार को खंडवा जिले में सबसे कम 19 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. वहीं सर्वाधिक तापमान 35.4 डिग्री सेल्सियस ग्वालियर में मापा गया.

Exit mobile version