Vistaar NEWS

MP Monsoon: आज बारिश करेगी दशहरे का मजा किरकिरा, 3-4 अक्टूबर को हेवी रेन का अलर्ट, पढ़ें मौसम समाचार

cg weather forecast today

CG में बारिश का अलर्ट

MP Monsoon Update: देश भर में आज दशहरा की धूम है. आज शाम को रावण का पुतला दहन किया जाएगा, जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग जुटते हैं. लेकिन मध्य प्रदेश के कई जिलों में बारिश इस त्योहार का मजा किरकिरा कर सकती है. मौसम विभाग ने आज कई जिलों मे बारिश होने की संभावना जताई है.

बारिश करेगी दशहरे का मजा किरकिरा

मध्य प्रदेश में मानसून की विदाई के बीच एक बार फिर से बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक आज दशहरे के मौके पर प्रदेश के अधिकतर जिलों मे गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है.

मानसून का सिस्टम एक्टिव

मौसम विभाग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक 3 और 4 अक्टूबर को इंदौर-जबलपुर समेत 5 संभाग में तेज बारिश होगी. वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) के असर के कारण इंदौर, जबलपुर, नर्मदापुरम, रीवा और शहडोल संभाग के जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है.

मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी हिस्से में एक लो प्रेशर एरिया (निम्न दाब क्षेत्र) एक्टिव है. इसके अलावा एक ट्रफ भी गुजर रही है, जिस कारण मानसून की विदाई के बीच भारी बारिश की संभावना है.

ये भी पढ़ें- Ladli Behna Yojana: इस दिन लाडली बहनों के खाते में आएंगे 1500 रुपए, तारीख हो गई कन्फर्म

10 अक्टूबर तक मानसून की विदाई

मौसम विभाग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक अब तक प्रदेश के 12 जिलों से मानसून की विदाई हो चुकी है, जिनमें ग्वालियर, श्योपुर, मुरैना, भिंड, दतिया, शिवपुरी, गुना, आगर-मालवा, नीमच, मंदसौर और रतलाम जिले शामिल हैं. वहीं, 10 अक्टूबर तक प्रदेश के सभी जिलों से मानसून विदा हो जाएगा.

गुना में सबसे ज्यादा बारिश

इस साल प्रदेश के गुना जिले में सबसे ज्यादा बारिश रिकॉर्ड की गई है. यहां 65.6 इंच बारिश दर्ज हुई. इसके अलावा मंडला और रायसेन में 62 इंच से ज्यादा और श्योपुर-अशोकनगर में 56 इंच से ज्यादा बारिश हो अब तक हुई है. बता दें कि इस साल प्रदेश में 16 जून को मानसून ने एंट्री ली थी.

Exit mobile version