Vistaar NEWS

MP Monsoon: अगले 24 घंटे भारी! भोपाल-ग्वालियर समेत इन जिलों में आज जमकर बरसेंगे बादल

mp weather forecast today

बारिश (फाइल इमेज)

MP Weather News: मध्य प्रदेश में फिलहाल लोगों को बारिश से राहत नहीं मिलने वाली है. आज 8 सितंबर को भी प्रदेश के कई जिलों में बादल जमकर बरसने वाले हैं. मौसम विभाग ने आज भोपाल-ग्वालियर समेत 8 जिलों में तेज बारिश अलर्ट जारी किया है. जानें आज आपके जिले में कैसा रहेगा मौसम-

MP में भारी बारिश

मध्य प्रदेश में मौसम विभाग ने सोमवार के लिए भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है. भोपाल, ग्वालियर सहित 8 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है. इसके अलावा, चंबल क्षेत्र के ग्वालियर, भिंड, मुरैना, मंदसौर और विदिशा में भी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.

भोपाल में आज कैसा रहेगा मौसम?

मौसम विभाग के मुताबिक आज भोपाल और आसपास के क्षेत्रों में गरज के साथ हल्की बारिश की संभावना है. भोपाल में आसमान में बादल छाए रहेंगे. साथ ही, 14 से 16 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की भी संभावना है.

ये भी पढ़ें- MP में गजब सरकारी आदेश: चीफ इंजीनियर के घर सत्यनारायण की पूजा के लिए नोटशीट जारी, लिखा- अफसर-कर्मचारी मौजूद रहें

30 जिलों में बारिश का कोटा फुल

मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश के 30 जिलों में बारिश का कोटा फुल हो चुका है. इनमें भोपाल, राजगढ़, रायसेन, विदिशा, अलीराजपुर, बड़वानी, कटनी, नरसिंहपुर, सिवनी, मंडला, ग्वालियर, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, दतिया, पन्ना, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, रतलाम, मंदसौर, नीमच, आगर-मालवा, भिंड, मुरैना, श्योपुर, सिंगरौली, सीधी, सतना और उमरिया शामिल हैं. वहीं, कई जिले ऐसे भी है, जहां बारिश का आंकड़ा 150% के पार हो गया है.

इन जिलों में सबसे कम बारिश

प्रदेश के कई जिले ऐसे भी हैं, जहां अब तक बारिश अच्छे से नहीं हुई है. यानी यहां मानसून ठीक से नहीं पहुंचा है और बहुत कम बारिश हुई है. मौसम विभाग के मुताबिक इस साल अब तक बुरहानपुर, बड़वानी, खंडवा खरगोन और शाजापुर जिले में सबसे कम बारिश हुई है.

ये भी पढ़ें- MP: ये तो गजब हो गया… अचानक उठ खड़ा हुआ ‘मृतक’, बोला- अभी तो मैं जिंदा हूं

Exit mobile version