MP News: मध्य प्रदेश के अलग-अलग जिलों में शनिवार को आसमान से बिजली का कहर बरसा. अलीराजपुर, छतरपुर, धार, दमोह समेत कई जिलों में आकाशीय बिजली गिरने से 10 लोगों की मौत हो गई. साथ ही कई लोग घायल भी हुए. इसके अलावा मवेशियों की जान भी चली गई. मौसम विभाग ने रविवार को भी प्रदेश के 47 जिलों में तेज आंधी के साथ बारिश और कहीं-कहीं आकाशीय बिजली का अलर्ट जारी किया है.
अलीराजपुर में 3 की मौत
मध्य प्रदेश के अलीराजपुर जिले में आकाशीय बिजली गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई. जिले के बरझर और चंद्रशेखर आजाद नगर में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से तीन लोगों ने दम तोड़ दिया. साथ ही एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. जानकारी के मुताबिक तेज बारिश के दौरान पेड़ के नीचे खड़े होने से दो लोगों की मौत हुई. वहीं, बड़ी करेटी में बिजली गिरने से एक महिला की मौत हो गई. साथ ही बिजली गिरने से 5 मवेशियों की भी जान चली गई.
धार में 3 लोगों की मौत, 1 गंभीर
शनिवार को धार जिले में भी तीन जगहों पर आकाशीय बिजली की चपेट में आने की वजह से 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि एक शख्स गंभीर रूप से घायल है. पहली घटना सरदारपुर के कुमार रुंडी गांव में सामने आई. यहां खेत से काम कर लौट रही महिला पर आकाशीय बिजली गिरी और उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
इसके अलावा सरदारपुर के नाहरपुरा जोलाना गांव में एक किसान खेत से लौट रहा था. आकाशीय बिजली की चपेट में आने की वजह से उसकी भी मौत हो गई. तीसरी घटना राताकोट की है, जहां एक महिला की मौत हो गई. जबकि एक शख्स गंभीर रूप से घायल है. इस दौरान 7 मवेशियों की भी बिजली की चपेट में आने की वजह से मौत हो गई.
छतरपुर में मां-बेटी की मौत
छतरपुर में आकाशीय बिजली की चपेट में आने की वजह से मां और बेटी की मौत हो गई. वहीं, पति गंभीर रूप से घायल हुआ है, जिसका इलाज जारी है. घटना गड़ी मलहरा थाना क्षेत्र के खिरी गांव की है. जानकारी के मुताबिक खेत में काम करते समय परिवार आकाशीय बिजली की चपेट में आ गया था.
दमोह-मैहर में 1-1 की मौत
इसके अलावा दमोह और मैहर जिले में भी एक-एक शख्स की आकाशीय बिजली की चपेट में आने की वजह से मौत हो गई. मैहर के सोनवारी में बिजली गिरने से चार लोग घायल भी हुए हैं, जिनका इलाज सिविल अस्पताल में जारी है.
MP के 47 जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट
15 जून को मौसम विभाग ने प्रदेश के 47 जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट जारी किया है. इनमें भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, मुरैना, भिंड, दतिया, रीवा, पन्ना, दमोह, मंडला, बालाघाट, सिवनी, पांढुर्णा, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर, सागर, विदिशा, रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, सीहोर, शाजापुर, देवास, खंडवा, बुरहानपुर, खरगोन, बड़वानी, धार, अलीराजपुर, झाबुआ, रतलाम, मंदसौर, श्योपुर, शिवपुरी, अशोकनगर, गुना, राजगढ़, आगर-मालवा, सतना, मैहर, मऊगंज, कटनी, जबलपुर, डिंडौरी और नीमच जिले शामिल हैं.
