Vistaar NEWS

MP में ‘लाल आतंक’ के खिलाफ मेगा प्लान: बालाघाट-मंडला समेत सभी नक्सली क्षेत्रों से होगी 1000 जवानों की भर्ती, महिलाओं को 35% आरक्षण

jawan_bharti

फाइल इमेज

MP News: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने देश में ‘लाल आतंक’ के खात्मे की डेडलाइन तय कर दी है. इस बीच मध्य प्रदेश में भी नक्सलियों के खिलाफ मेगा प्लान बन गया है. प्रदेश के तीन नक्सल प्रभावित जिले- बालाघाट, मंडला और डिंडोरी के 595 गांवों से नक्सली क्षेत्रों में 1000 जवानों की भर्ती होगी. यह भर्ती पुलिस इन गांवों के स्थानीय युवाओं की ‘विशेष सहयोगी दस्ता’ के रूप में करेगी. इस भर्ती में 35% पद महिलाओं के लिए आरक्षित होंगे.

18 जुलाई से स्वीकार किए जाएंगे आवेदन

ADG चयन एवं भर्ती सोनाली मिश्रा ने बताया कि इन पदों के लिए 18 जुलाई से 7 अगस्त तक आवेदन स्वीकार किए जाएंगे. भर्ती केवल उन उम्मीदवारों के लिए है, जो इन 595 गांवों में से किसी एक में पिछले 10 वर्षों से रह रहे हैं. उन्होंने बताया कि बालाघाट में 810, मंडला में 130 और डिंडौरी जिले में 60 पद भरे जाएंगे.

जानें योग्यता

इन पदों पर भर्ती के लिए ST वर्ग के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 5वीं पास और अन्य वर्गों के लिए 8वीं पास निर्धारित की गई है. शारीरिक परीक्षण में बुनियादी फिटनेस का आकलन होगा. साक्षात्कार में गांव और आसपास के क्षेत्र की जानकारी से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे.

ये भी पढ़ें- ‘MP में कभी भी लागू हो सकता है NRC…’, मुस्लिम धर्म गुरु का लेटर वायरल, समुदाय के लोगों से की दस्तावेज तैयार करने की अपील

बालाघाट SP आदित्य मिश्रा ने बताया कि आरक्षण तालिका जिलों की जनसंख्या के आधार पर तैयार की गई है. मंडला और डिंडौरी में अनुसूचित जनजाति के लिए क्रमशः 57% और 64% तक आरक्षण होगा. वहीं, महिलाओं को 35% आरक्षण, भूतपूर्व सैनिकों को 10% आरक्षण और होमगार्ड को 15% आरक्षण दिया जाएगा.

25 हजार रुपए मिलेगा मानदेय

भर्ती होने वाले उम्मीदवारों का संबंधित एसपी कार्यालय के साथ करार होगा. चयनित उम्मीदवारों को प्रति माह 25,000 रुपए मानदेय मिलेगा. हर छह महीने में उनके कार्य की समीक्षा होगी. अगर प्रदर्शन संतोषजनक नहीं हुआ तो उनकी सेवा समाप्त की जा सकती है. यदि उम्मीदवार एसपी या अधिकारियों द्वारा सौंपे गए दायित्वों को पूरी तरह निभाते हैं, तभी वे आगे काम जारी रख सकेंगे अन्यथा संबंधित SP उन्हें बीच में हटा भी सकते हैं.

ये भी पढ़ें- मानसून में झरनों का मजा लेने पहुंच जाइए MP की ‘सिटी ऑफ वाटरफॉल’, बेहद कम बजट में हो जाएगी पूरी ट्रिप

Exit mobile version