Vistaar NEWS

MP Board Result: खत्म हुआ छात्रों का इंतजार, इस दिन आ सकता है 10वीं-12वीं बोर्ड का रिजल्ट

mp board exam

माध्यमिक शिक्षा मंडल (फाइल फोटो )

MP Board Result: माध्यमिक शिक्षा मंडल (Madhya Pradesh Board Of Secondary Education) जल्द ही 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जल्द जारी करेगा. बताया जा रहा है कि बोर्ड एग्जाम का रिजल्ट अप्रैल महीने में ही आएगा. ये अप्रैल महीने के आखिरी हफ्ते में आ सकता है. छात्र मंडल की ऑफिशियल वेबसाइट www.mpbse.com पर रिजल्ट चेक किया जा सकता है.

18 लाख छात्रों ने दी परीक्षा

साल 2025 में 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षा फरवरी और मार्च में आयोजित की गई थी. पिछले साल बोर्ड परीक्षा का परिणाम 24 अप्रैल को जारी किया गया था. इसी आधार पर माना जा रहा है कि इस बार भी रिजल्ट अप्रैल महीने के आखिर तक जारी कर दिया जाएगा. 10वीं की परीक्षा 27 फरवरी से 19 मार्च तक और 12वीं परीक्षा 25 फरवरी से 25 मार्च तक आयोजित की गई. दोनों परीक्षाओं को मिलाकर 18 लाख छात्रों ने परीक्षा दी.

ये भी पढ़ें: पशुपतिनाथ के दरबार में सपरिवार पहुंचे शिवराज सिंह चौहान, रोपा रुद्राक्ष और हरसिंगार का पौधा

कैसे चेक करें रिजल्ट ?

  1. सबसे पहले माध्यमिक शिक्षा मंडल की ऑफिशियल वेबसाइट WWW.MPBSE.NIC.IN पर जाएं.
    2. होम पेज पर MP Board 10वीं या 12वीं रिजल्ट 2024 के लिंक पर क्लिक करें.
    3. नए पेज पर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और रोल नंबर दर्ज करें, फिर सबमिट करें.
    4. जानकारी भरने के बाद आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा.
    5. अपने अंक चेक करें, फिर स्कोरकार्ड डाउनलोड करके प्रिंट आउट निकाला जा सकता है.

      अभी चल रहा मूल्यांकन कार्य

      माध्यमिक शिक्षा मंडल की ओर से अभी तक रिजल्ट को लेकर आधिकारिक तारीख जारी नहीं की है. 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षाओं का मूल्यांकन कार्य चल रहा है. जैसे ही मूल्यांकन कार्य पूरा हो जाएगा. वैसे ही मेरिट के साथ-साथ रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा.

      Exit mobile version