Vistaar NEWS

Bhopal News: आज से शुरू होगा अंतर्राष्ट्रीय वन मेला, 7 दिनों तक चलेगा, देश-विदेश से शामिल होंगे व्यापारी

The 10th International Forest Fair is starting from today in Bhopal

भोपाल में आज से 10वां अंतर्राष्ट्रीय वन मेला

Bhopal News: 10वें अंतर्राष्ट्रीय वन मेले (10th International Forest Fair) का आज शुभारंभ किया जाएगा. इसका उद्घाटन प्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल और सीएम डॉ. मोहन यादव करेंगे. इस मेले में देश और विदेश से आए संग्राहकों, उत्पादकों, व्यापारियों, उद्यमियों, वैज्ञानिकों, प्रशासकों और नीति निर्धारकों को शामिल किया जाएगा. इस मेले का मुख्य उद्देश्य लघु वनोपज और औषधि के व्यापार और जागरूकता को बढ़ावा देना है.

‘लघु वनोपज से महिला सशक्तिकरण तक’

राजधानी भोपाल में होने जा रहे अंतर्राष्ट्रीय वन मेले का आयोजन लाल परेड ग्राउंड में किया जाएगा. 17 दिसंबर से 23 दिसंबर तक मेला लगेगा. इसमें प्रदेश के अलावा देश और विदेशों से आए लोग 300 स्टॉल लगाएंगे. इस बार मेले की थीम ‘लघु वनोपज से महिला सशक्तिकरण तक’ रखी गई है. महिला उद्यमियों, व्यापारियों और संग्राहकों को बढ़ावा देने के लिए ये थीम रखी गई है. प्रदेश में लघु वनोपज संग्रहण कार्य में लगभग 50 प्रतिशत महिलाओं की भागीदारी है.

ये भी पढ़ें: MPPSC ने साल 2025 के लिए परीक्षा का संभावित कैलेंडर जारी किया, अगले साल होंगे 15 एग्जाम

क्या रहेगी कार्यक्रम की रूपरेखा?

मेले के शुभारंभ कार्यक्रम में वन राज्य मंत्री दिलीप अहिरवार विशिष्ट अतिथि होंगे. वन मेले में 17 दिसंबर को आर्केस्ट्रा का आयोजन होगा. 18 दिसंबर को लोक गीत एवं भजन गायिका मालिनी अवस्थी प्रस्तुति देंगी. 19 दिसंबर को हास्य कलाकार एहसान कुरैशी, 20 दिसंबर को गायन (सोलो), आर्केस्ट्रा और सूफी बैण्ड, 21 दिसंबर को नृत्य (सोलो), आर्केस्ट्रा, 22 दिसंबर को फैंसी ड्रेस/सोलो एक्टिंग, ‘एक शाम वन विभाग के नाम’ और 23 दिसंबर को समापन समापन समारोह आयोजित किया जायेगा.

Exit mobile version