MP NEWS: इंदौर में पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम लगातार नशे के खिलाफ अभियान चला रही है. नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. शहर के अलग-अलग इलाकों से नशा तस्करों के गिरफ्तार कर रही है. इसके साथ ही नशे की खेप बरामद कर रही है.
राजस्थान ड्रग्स सप्लाई करने आए थे तस्कर
क्राइम ब्रांच टीम द्वारा लगातार अवैध मादक पदार्थ की खरीद फरोख्त में संलिप्त बदमाशों के बारे में संबंध मे गोपनीय रुप से लगातार सूचना इकट्ठा की जा रही हैं. इसी दौरान क्राइम ब्रांच की टीम मुखबिर से सूचना मिली थी कि राजस्थान के कुछ पैडलर एमडी(मेफेड्रोन) ड्रग्स की सप्लाई करने इंदौर आए हैं. सूचना पर टीम ने सुपर कोरिडोर गांधीनगर चौराहे पर एक नीले रंग की स्विफ्ट कार तेज गति से दिलीप नगर चौराहे की ओर जाते समय शासकीय वाहन अड़ाकर रोकी और आरोपियों को घेराबंदी कर पकड़ा.
ये भी पढ़ें: जल्द शुरू हो सकती है इंदौर से बैंकॉक के लिए सीधी उड़ान, सिंगापुर के लिए भी चल रही है तैयारी
आरोपियों से 52 ग्राम एमडी ड्रग्स बरामद
आरोपियों से जब पूछताछ की गई तो उन्होंने अपने नाम इरशाद पिता शेख मोहम्मद निवासी हारून कॉलोनी खजराना इंदौर, लखन पिता किशोर बैरागी निवासी झालावाड़ राजस्थान और दशरथ पिता रामलाल सेन निवासी झालावाड़ राजस्थान का होना बताया. सभी की तलाशी लेने पर उनके पास 52 ग्राम एमडी(मेफेड्रोन) ड्रग्स बरामद हुई है. आरोपियों के कब्जे से लगभग 52 ग्राम एमडी(मेफेड्रोन) के साथ ही स्विफ्ट कार, मोबाइल भी जब्त किए गए है. आरोपियों के खिलाफ क्राइम ब्रांच थाने में धारा 8 की उपधारा 22 NDPS एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है. आरोपियों से अवैध मादक पदार्थों के स्त्रोत और नेटवर्क के संबंध में पूछताछ की जा रही है.