Vistaar NEWS

MP News: मुरैना के एक घर में ब्लास्ट; हादसे में 2 की मौत और 5 घायल, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

Two people died and 5 were injured in a blast in a house in Morena, rescue operation is underway

मुरैना में ब्लास्ट के बाद धराशायी हुआ घर

MP News: मुरैना जिले के टंच रोड स्थित राठौर कॉलोनी में एक मकान में हुए भयंकर ब्लास्ट के करीब 10 घंटे बाद भी दो महिलाओं को मलबे से बाहर नहीं निकाला जा सका है. घटना के बाद पुलिस, प्रशासन, नगर निगम और एसडीईआरएफ(SDERF) की टीमें बचाव कार्य में जुटी हुई हैं. जेसीबी और ट्रैक्टर की मदद से मलबा हटाया जा रहा है और बिजली के खंभों से तार भी हटाए जा रहे हैं.

हादसे में 2 लोगों की मौत, 5 लोग घायल

यह हादसा रविवार रात करीब साढ़े 12 बजे हुआ. राठौर कॉलोनी में मुंशी राठौर के मकान में विस्फोट के बाद आसपास के चार अन्य मकान भी धराशायी हो गए. इस दुर्घटना में दो महिलाओं की मौत हो गई और दो अन्य मलबे में दब गईं. हादसे के बाद पांच अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुए. घायलों को मुरैना जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद ग्वालियर रेफर कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें: संविधान दिवस पर सीएम मोहन यादव ने इंग्लैंड से वीडियो जारी किया, बोले- संविधान जागरूकता के लिए सरकार अभियान चला रही

ब्लास्ट के बारे में छानबीन जारी है- पुलिस

हादसे के कारणों को लेकर पुलिस ने शुरुआती जांच शुरू कर दी है. मौके पर पहुंचे मुरैना के एसपी समीर सौरभ ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है. ब्लास्ट के कारणों का पता लगाने के लिए आवश्यक तथ्यों को इकट्ठा किया जा रहा है. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, मकान में पटाखों का रखा जाना और एलपीजी (LPG) सिलेंडरों का मिलना ब्लास्ट की आशंका को जन्म दे रहे हैं. इस बारे में पुलिस ने किसी भी तरह की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।

मकान में विस्फोट के बाद आस-पास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया. इलाके के लोग सुरक्षित स्थानों पर भाग खड़े हुए. प्रशासन का कहना है कि रेस्क्यू ऑपरेशन पूरी तरह से चल रहा है और मलबे में फंसी महिलाओं को जल्द से जल्द बाहर निकालने की कोशिश की जा रही है.

Exit mobile version