2nd Phase Lok Sabha Election: देश में दूसरे चरण में 13 राज्यों की 88 सीटों पर मतदान होगा, जिसमें मध्यप्रदेश की छह लोकसभा सीटें भी शामिल हैं. ये छह लोकसभा सीट टीकमगढ़, दमोह, खजुराहो, सतना, होशंगाबाद और रीवा है. मप्र के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने भोपाल में प्रेस कान्फ्रेंस कर जरूरी जानकारी शेयर की.
कुल 80 उम्मीदवार मैदान में
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि कल सेकंड फेस का चुनाव है, 6 संसदीय क्षेत्र में मतदान होगा, 47 विधानसभा क्षेत्र में मतदान की कार्रवाई होगी, कल 80 कैंडीडेट्स मैदान में है जिनमें से 75 पुरुष है और 4 महिलाएं है. एक थर्ड जेंडर भी है दमोह से निर्दलीय थर्ड जेंडर चुनाव लड़ रहे हैं उनका नाम दुर्गा मौसी है. सबसे ज्यादा अभ्यर्थी सतना से 19 सबसे कम टीकमगढ़ से 7 मतदान का समय वही है, जो पहले था सुबह 7:00 से शाम को 6:00 बजे तक इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है. पिछली बार बालाघाट के कुछ क्षेत्रों में 4:00 बजे तक मतदान करवाया गया था. लेकिन द्वितीय चरण में ऐसी कोई स्थिति नहीं है.
कुल 12828 मतदान केंद्र
अनुपम राजन ने बताया कि कुल 12828 मतदान केंद्र हैं. क्रिटिकल मतदान केद्रों की संख्या 2865 है. इनमें से सहायक मतदान अधिकारी लगाए गए हैं. सभी पोलिंग पार्टी रवाना हो गई है. कुल मतदाताओं की संख्या 1 करोड़ 11 लाख 62 हजार 460 है. इसमें अगर श्रेणीवार की बात की जाए तो 118867 दिव्यांग मतदाता है 85 से अधिक उम्र के व 100 वर्ष से अधिक के 3230 मतदाता है, साथ ही 1108 सेवा मतदाता सर्विस वोटर है. 18 से 19 वर्ष के जो मतदाताओं की संख्या 39317 है. साथ ही संसदीय क्षेत्रवार मतदाताओं की संख्या की बात की जाए तो टीकमगढ़ में 18 लाख 26 हजार, दमोह में 19 लाख 25 000, खजुराहो में 19 लाख 97 000 हजार, सतना में 17 लाख 5000 हजार, रीवा में 18 लाख 52000 और होशंगाबाद में 18 लाख 55000 मतदाता है.
ये भी पढ़ें: जबलपुर लोकसभा सीट पर 9 फीसदी कम मतदान हुआ, फिर भी कांग्रेस और बीजेपी जीत का दावा कर रही
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, मप्र अनुपम राजन द्वारा लोकसभा निर्वाचन 2024 के अंतर्गत दूसरे चरण के मतदान की तैयारियों के संबंध में प्रेस वार्ता#GeneralElections2024 #generalelections2024 #ChunavKaParv #DeshKaGarv #MeraPehlaVoteDeshKeLiye https://t.co/3iaIBCMOp5
— Chief Electoral Officer, Madhya Pradesh (@CEOMPElections) April 25, 2024
795 हथियार निरस्त किए गए
राज्य में कुल लाइसेंस से हथियार 28 लाख 4 हजार 503 इनमें से गैप लगभग ना के बराबर है. 795 हथियार निरस्त किए गए जबकि 192 हथियार जब्त किए गए. कुछ हथियारों को छूट होती है. ऐसे बैंक में काम करने वाले गार्ड सुरक्षा संस्थानों में काम करने वाले कर्मचारी आदि प्रोग्राम सुरक्षा की दृष्टि से ऐसे 8125 हथियार हैं, जिन्हें छूट दे रखी है इस तरह सत्य प्रतिशत हथियार जमा किए गए हैं. राज्य में 676 फ्लाइंग स्क्वायड टीम में और 810 एसपी लगातार काम कर रहे हैं. उनके माध्यम से निगरानी रखी जा रही है 676 फ्लाइंग स्क्वायड टी में 810 एसएससी टीम काम कर रही है.