Vistaar NEWS

Balaghat Encounter: बालाघाट में नक्सलियों के खिलाफ अभियान, 4 नक्सली ढेर

file photo

फाइल फोटो

Balaghat Naxal Encounter: मध्य प्रदेश के बालाघाट में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है. बुधवार यानी 19 फरवरी को एक मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों ने 4 नक्सलियों को ढेर कर दिया. पुलिस की संयुक्त टीम ने अभियान चलाकर ऑपरेशन को अंजाम दिया और हथियार जब्त किए.

मुठभेड़ में चार नक्सली ढेर

बुधवार यानी 19 फरवरी को मध्य प्रदेश के बालाघाट के थाना गढ़ी के सूपखार वन रेंज में सुरक्षाबलों ने सर्चिंग ऑपरेशन किया. इस कार्रवाई के दौरान सुरक्षाबलों पर नक्सलियों ने फायरिंग कर दी. फायरिंग करने के बाद नक्सली घने जंगल की ओर भाग गए. इसके बाद जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की. ये एक्शन रौंदा फारेस्ट कैंप में लिया गया. इस कार्रवाई में 4 नक्सली ढेर हुए.

ये भी पढ़ें: बोर्ड परीक्षा में गड़बड़ी करने वाले सावधान! इंटीग्रेटेड कंट्रोल कमांड सेंटर से रखी जाएगी नजर, 525 फ्लाइंग दस्ते की होगी तैनाती

12 से अधिक टीम ने की कार्रवाई

कोबरा, जिला बल और मध्य प्रदेश पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में 4 नक्सलियों को ढेर किया गया. इसमें सुरक्षाबलों की 12 टीम मौजूद रहीं. महिला नक्सलियों के पास से एक इन्सास रायफल, एक SLR रायफल और एक .303 रायफल बरामद की. इसके अलावा दैनिक सामग्री भी जब्त की.

मुख्यमंत्री ने पुलिस को दी बधाई

नक्सलियों के खिलाफ किए गए अभियान को लेकर सीएम डॉ. मोहन यादव ने पुलिस को बधाई दी है. मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में माननीय गृहमंत्री अमित शाह वर्ष 2026 तक देश से नक्सलवाद को समाप्त करने के लिए अभियान चला रहे हैं और हमारी सरकार भी इस दिशा में गंभीरता से कार्य कर रही है.

उन्होंने आगे लिखा कि आज बालाघाट में तीन महिला नक्सलियों को मारा गया है, जिनसे हथियार भी बरामद हुए हैं. अन्य नक्सलियों के साथ पुलिस की मुठभेड़ जारी है. प्रदेश से नक्सलवाद को हटाने की दिशा में प्राप्त इस उपलब्धि के लिए मध्यप्रदेश पुलिस को बधाई.

Exit mobile version