Vistaar NEWS

MP News: प्रदेश के 34000 प्राइवेट स्कूलों लटका ताला! जानें क्या है कारण

schools_closed

फाइल इमेज

MP News: मध्य प्रदेश के अलग-अलग जिलों में आज गुरुवार को MP बोर्ड के पहली से 8वीं क्लास तक के 34000 प्राइवेट स्कूल बंद रहेंगे. MP बोर्ड प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने मान्यता के नियम में रजिस्टर्ड रेंट एग्रीमेंट की शर्त के विरोध में इस बंद का आह्वान किया है. जानकारी के मुताबिक इंदौर के करीब 3 हजार और उज्जैन के करीब 450 स्कूल बंद रहेंगे.

क्यों बंद रहेंदे 34000 प्राइवेट स्कूल?

मध्य प्रदेश के पहली से 8वीं क्लास तक के MP बोर्ड से मान्यता प्राप्त 34000 स्कूल आज बंद रहेंगे. दरअसल, सरकार द्वारा स्कूलों की मान्यता के लिए रजिस्टर्ड रेंट एग्रीमेंट की नई शर्त को लागू करने के विरोध में यह बंद बुलाया गया है. इस दौरान प्राइवेट स्कूलों के संचालकअपने-अपने शहरों में स्थित गांधी प्रतिमाओं पर जाकर ज्ञापन भी सौंपेंगे.

क्या है MP बोर्ड प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन की प्रमुख मांगें?

नए नियमों के क्या हैं प्रावधान?

सरकार ने पहली से 8वीं कक्षा तक की मान्यता के लिए नए नियम जोड़े हैं. इनमें रजिस्टर्ड किरायानामा अनिवार्य कर दिया गया है. इसके अलावा 40,000 रुपए की फिक्स्ड डिपॉजिट और मान्यता शुल्क में वृद्धि शामिल है.

ये भी पढ़ें- MP News: 32 पहाड़ियों से घिरा है बांधवगढ़ नेशनल पार्क, सफेद बाघ है इसकी देन

इस बंद और नियमों के विरोध को लेकर एसोसिएशन का कहना है कि सभी जिलों के संगठनों ने जनप्रतिनिधियों के माध्यम से शिक्षा मंत्री और मुख्यमंत्री तक अपनी मांगें पहुंचा दी हैं, लेकिन अब तक कोई फैसला नहीं लिया गया है. एसोसिएशन ने सरकार से अपील की है कि 31 जनवरी से पहले इसका समाधान निकाला जाए.

Exit mobile version