Vistaar NEWS

MP News: गुजरात के अमरेली में धार के 4 बच्चों की दम घुटने से मौत; कार में खेल रहे थे, लॉक टूटने से हुआ हादसा

file photo

फाइल फोटो

MP News: धार जिले के कुक्षी के रहने वाले 4 बच्चों की मौत गुजरात के अमरेली के रंधीया गांव में हो गई. चारों बच्चे कार के अंदर खेल रहे थे. खेलते समय गाड़ी का लॉक टूट गया. लॉक टूटने की वजह से दरवाजा नहीं खुल सका. जिसके कारण चारों बच्चों की मौत दम घुटने से हो गई.

माता-पिता अमरेली में करते हैं मजदूरी

मध्य प्रदेश के धार जिले के कुक्षी के ये परिवार गुजरात के अमरेली में मजदूरी करने गया था. माता-पिता रोज की तरह दूसरी जगह मजदूरी करने जाते थे. अपने बच्चों को छोड़कर जाते थे. इस बार भी माता-पिता बच्चों को छोड़कर गए थे. मालिक की कार में बच्चे खेल रहे थे. इस दौरान गाड़ी का लॉक टूट गया. इससे बच्चे कार के अंदर ही फंस गए. इससे कार में घबराहट और घुटन के कारण बच्चों की मौत हो गई. मरने वाले बच्चों में दो लड़कियां और दो लड़के हैं.

ये भी पढ़ें: रीवा के हवाई यात्रियों को करना होगा और इंतजार; DGCA ने नहीं जारी किया शेड्यूल, 15 नवंबर के बाद विमान भर सकेंगे उड़ान

एक बच्चे के हाथ लगी चाबी- उप पुलिस अधीक्षक

अमरेली के उप पुलिस अधीक्षक चिराग देसाई का कहना है कि चारों बच्चों में से एक के हाथ कार की चाबी लगी. इसके बाद बच्चों ने कार का लॉक खोला और अंदर ही खेलने लगे. शाम तक किसी की भी नजर बच्चों पर नहीं गई.

नहीं पता चाबी कैसे बच्चों के पास पहुंची- कार मालिक

कार मालिक भरतभाई का कहना है कि उन्हें नहीं पता कार की चाबी कैसे बच्चों तक पहुंची. 7 बच्चों वाला ये परिवार मध्य प्रदेश के धार के कुक्षी से यहां मजदूरी के लिए आया है. परिवार मेरे ही मकान में रहता था. कार मालिक ने आगे कहा कि रोज की तरह मैंने कार पार्क की थी.  बच्चों की मां ने बच्चों के गुम होने की बात कही. इस पर हमने बच्चों को खोजना शुरू किया. बच्चे कार के अंदर बेहोश मिले. चारों बच्चों को अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया.

Exit mobile version