Vistaar NEWS

MP News: माधवराव सिंधिया की मूर्ति आपत्तिजनक तरीके से हटाने का मामला, 4 इंजीनियर बर्खास्त; वीडी शर्मा ने भी जताई नाराजगी

4 engineers sacked for wrongly removing the statue of former Union Minister Madhavrao Scindia in Katni

कटनी में पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय माधवराव सिंधिया की मूर्ति को गलत तरीके से हटाने का मामला, 4 इंजीनियर बर्खास्त

MP News: मध्य प्रदेश के कटनी में पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय माधवराव सिंधिया की मूर्ति को गलत तरीके से हटाने के मामले में बड़ी कार्रवाई की गई है. सीएम डॉ. मोहन यादव ने एक्शन लेते हुए कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे. इसके बाद नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया(NHAI) ने एक्शन लेते हुए 4 इंजीनियर को बर्खास्त कर दिया है.

क्या है पूरा मामला? क्यों हो रहा है विवाद?

कटनी जिले में जबलपुर-रीवा बाईपास पर चाका नाम की जगह पर फ्लाईओवर बन रहा है. रीवा की ओर जाने वाली सड़क पर ये फ्लाईओवर बनाया जा रहा है. जिस जगह ये फ्लाईओवर बनाया जा रहा है वहां एक चौराहा है. इस चौराहे के बीचोंबीच पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय माधवराव सिंधिया की मूर्ति लगी हुई थी. ये मूर्ति फ्लाईओवर के निर्माण वाले हिस्से में आ रही थी.

इस मूर्ति को हटाने और दूसरे जगह शिफ्ट करने के लिए गलत तरीके का उपयोग किया गया. मूर्ति के गले में पहले पट्टा या मोटी रस्सी बांधी गई. इसके बाद पट्टे या मोटी रस्सी को जेसीबी के सहारे उठाया गया. जेसीबी से मूर्ति को उठाकर शिफ्ट किया गया. इसी कारण सारा विवाद हो रहा है.

ये भी पढ़ें: सीएम के लंदन दौरे को लेकर जीतू पटवारी ने साधा निशाना, बोले- वहां भी जाकर राम की बात करेंगे

खजुराहो सांसद वीडी शर्मा ने जताई नाराजगी

खजुराहो संसदीय लोकसभा सीट से सांसद वीडी शर्मा ने मामले का संज्ञान लेते हुए नाराजगी जताई. वीडी शर्मा ने तत्काल गंभीरतापूर्वक संज्ञान लेते हुए कड़ाई से कलेक्टर और NHAI के अधिकारियों को निर्देश दिया था कि मूर्ति का विस्थापन सौंदर्यीकरण के साथ अच्छे से अच्छी जगह किया जाए. राष्ट्र और समाज के निर्माण में योगदान देने वाले महापुरूषों की प्रतिमा के साथ इस प्रकार की असंवेदनशीलता अस्वीकार्य है. कटनी जिला खजुराहो संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आता है.

माधवराव सिंधिया की प्रतिमा को लेकर बोले जीतू पटवारी

मध्य प्रदेश के कटनी जिले में पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय माधवराव सिंधिया की मूर्ति को फ्लाईओवर बनाने के दौरान गलत तरीके से हटाया गया. इस पर जीतू पटवारी बोले, ‘माधवराव सिंधिया कांग्रेस के वरिष्ठ नेता थे. माधवराव सिंधिया के अपमान की हम निंदा करते हैं. बीजेपी ने हमेशा सिंधिया परिवार का अपमान किया है.’

Exit mobile version