Chief Minister Ladli Behna Yojana: प्रदेश भर की लाड़ली बहनों के लिए खुशखबरी है. 04 मई यानी शनिवार को ‘मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना’ की 12वीं किस्त महिलाओं के खाते में पहुंचने वाली है. सीएम मोहन यादव ने इस बात की जानकारी 2 मई गुरुवार को दी थी. अब ‘मोहन सरकार’ पांचवीं बार 1.29 करोड़ बहनों के खातों में 1576 करोड़ रुपए की राशि ट्रांसफर करने वाली है. दरअसल 5 मई को रविवार और 7 मई को मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव की तीसरे चरण का मतदान है. जिसकी वजह से अब सरकार ने 4 मई को ही लाड़ली बहनों खाते में पैसे डालने का निश्चय किया है. इससे पहले मार्च और अप्रैल महीने में भी 10 तारीख से पहले किस्त जारी की गई थी.
MP News : आज जारी होगी लाडली बहना योजना की 12 वीं किस्त, महिलाओं के खाते में ट्रांसफर होगी 1250 रुपये की राशि@DrMohanYadav51 @SumitSharma_28 @surajtiwari599#LadliBahanaYojana #MPNews #VistaarNews pic.twitter.com/rUAC4v2YxP
— Vistaar News (@VistaarNews) May 4, 2024
शिवराज सरकार ने की थी योजना की शुरुआत
बता दें कि प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मई 2023 में लाड़ली बहना योजना की शुरूआत की थी. इस योजना के तहत 21 से 60 वर्ष की विवाहित महिलाओं को 1000 रुपए देने का फैसला किया गया था. योजना की पहली किस्त 10 जून को जारी की गई थी. रक्षाबंधन 2023 पर राशि को बढ़ाकर 1250 रुपए कर दिया था. अब योजना के तहत हर महीने 1250 रुपए महिलाओं को दिए जा रहे हैं. इस बार 12वीं किस्त बहनाओं के खाते में ट्रांसफर होगी.