Vistaar NEWS

MP News: दिवाली की आतिशबाजी में चीख-पुकार! दो दिन में सड़क हादसे में 1000 से ज्यादा घायल, 41 बर्न केस

injured

सांकेतिक तस्वीर

MP News: दिवाली की रोशनी और आतिशबाजी के बीच मध्य प्रदेश में पटाखों और सड़क हादसों के कारण चीख-पुकार मच गई. दिवाली के जश्न के दौरान दो दिन यानी 19 और 20 अक्टूबर को प्रदेश में 41 बर्न केस सामने आए. इतना ही नहीं सड़क हादसे में 1000 से ज्यादा लोग घायल हो गए. एंबुलेस सेवा 108 की रिपोर्ट के मुताबिक सबसे ज्यादा रोड एक्सीडेंट झाबुआ जिले में हुए.

दो गुना बढ़े बर्न केस

21 अक्टूबर को एंबुलेंस सेवा 108 की ओर से रिपोर्ट जारी की गई. इस रिपोर्ट के मुताबिक पटाखों और सड़क हादसों ने मध्य प्रदेश में कई परिवारों की दिवाली की खुशियां फीकी कर दीं. दिवाली के दिन बर्न केस की संख्या सामान्य दिनों की तुलना में दो गुना से ज्यादा बढ़ गई. पूरे प्रदेश में दो दिन में 19 और 20 अक्टूबर को कुल 41 बर्न केस सामने आए.

रिपोर्ट के मुताबिक सबसे ज्यादा बर्न केस विदिशा जिले से सामने आए हैं. वहीं, रीवा और देवास जिले में भी बर्न केस सामने आए.

1000 से ज्यादा लोग घायल

वहीं, इन दो दिनों के दौरान बड़ी संख्या में सड़क हादसे भी हुए, जिसमें 1000 से ज्यादा लोग घायल हो गए. एंबुलेंस सेवा 108 की ओर से रिपोर्ट के मुताबिक 19 और 20 अक्टूबर को प्रदेश भर में 1032 रोड एक्सीडेंट केस दर्ज हुए. वहीं, इन हादसों में 1000 से ज्यादा लोग घायल हुए. सबसे ज्यादा सड़क हादसे झाबुआ जिले में हुए. दो दिन में यहां कुल 67 रोड एक्सीडेंट केस दर्ज हुए हैं.

ये भी पढ़ें- Ladli Behna Yojana: लाडली बहनों के लिए खुशखबरी, 2 दिन बाद खाते में आने वाले हैं शगुन के इतने पैसे

विशेषज्ञों के मुताबिक सड़क हादसों में बढ़ोतरी की मुख्य वजह ओवरस्पीडिंग, नशे में वाहन चलाना और रात के समय में ज्यादा भीड़ होना है. पूरा आकंड़ा एंबुलेंस 108 की रिपोर्ट में दर्ज किया गया है.

Exit mobile version