Vistaar NEWS

MP News: उज्जैन में स्काई डाइविंग फेस्टिवल का शुभारंभ; 100 से ज्यादा लोगों ने करवाया रजिस्ट्रेशन, 3 महीने तक चलेगा

4th edition of Skydiving inaugurated in Ujjain

प्रतीकात्मक तस्वीर

MP News: उज्जैन में शनिवार यानी 9 नवंबर को स्काई डाइविंग फेस्टिवल की शुरुआत हुई. अगले तीन महीने तक स्काई डाइविंग फेस्टिवल चलेगा. इस आयोजन का उद्देश्य एडवेंचर टूरिज्म को बढ़ावा देना है. स्काई डाइविंग फेस्टिवल का आयोजन मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड द्वारा लगातार चौथे साल किया जा रहा है. इस दौरान पर्यटकों को 10 हजार फीट की ऊंचाई से कूद कर महाकाल की नगरी उज्जैन का नजारा देखने का रोमांचक अवसर मिलेगा.

पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा बने पहले स्काई डाइवर

देवास रोड स्थित दताना एयर स्ट्रिप पर उज्जैन की नगर निगम सभापति कलावती यादव, कलेक्टर नीरज सिंह और एसपी प्रदीप शर्मा पहुंचे. शुभारंभ के बाद एसपी प्रदीप शर्मा ने 10 हजार फीट की ऊंचाई से स्काई डाइविंग कर इस फेस्टिवल का आगाज किया. एसपी शर्मा ने इसे अद्वितीय अनुभव बताया और कहा कि इसे शब्दों में बयां कर पाना संभव नहीं है. उन्होंने कहा कि आसमान से महाकाल नगरी को देखना अद्भुत था और सभी को इस रोमांच का अनुभव लेना चाहिए.

ये भी पढ़ें: ग्वालियर में नाबालिग छात्र ने स्कूल में फिनायल पीकर खुदकुशी करने की कोशिश की, टीचर्स पर लगाए प्रताड़ित करने के आरोप

स्काई डाइविंग के लिए 100 लोगों ने करवाया रजिस्ट्रेशन

स्काई हाईट कंपनी के को-फाउंडर दिग्विजय सिंह ने बताया कि प्रतिदिन 12 से 15 जंप करवाई जा रही हैं. अब तक 100 से अधिक लोगों ने जंप के लिए बुकिंग करवाई है. एक जंप की लागत 30 हजार रुपये (प्लस टैक्स) है, जिसमें एक वीडियो और 75 फोटो भी शामिल होंगे. फेस्टिवल में 18 साल से अधिक उम्र के लोग ही भाग ले सकते हैं. 18 साल से कम उम्र के युवाओं के लिए माता-पिता की अनुमति आवश्यक है. वहीं कमर दर्द जैसी समस्याओं से पीड़ित लोगों को स्काई डाइविंग की अनुमति नहीं दी जाएगी.

इस फेस्टिवल के माध्यम से मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड एडवेंचर टूरिज्म को प्रोत्साहित करने के साथ-साथ उज्जैन के धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व को भी उजागर कर रहा है.

अगले 3 महीने तक चलेगा फेस्टिवल

टूरिज्म बोर्ड के प्रमुख सचिव शिव शेखर शुक्ला ने बताया कि अब तक तीन संस्करण आयोजित किए जा चुके हैं. इस फेस्टिवल का चौथा संस्करण उज्जैन में आयोजित किया जा रहा है. उज्जैन में दताना एयरस्ट्रिप पर एडवेंचर लवर्स आसमान में उड़ने के रोमांच का अनुभव कर पाएंगे. स्काई डायविंग करने का समय सुबह 8 से शाम 5 बजे तक है. ये फेस्टिवल अगले 3 महीने तक आयोजित किया जाएगा. इसके लिए बुकिंग www.skyhighindia.com पर की जा सकती है.

Exit mobile version