Vistaar NEWS

Rewa में कोदो से बनी रोटी खाने से 5 लोग बीमार, अस्पताल में भर्ती, एक्सपर्ट बोले- फंगस के कारण हो रहे बीमार

5 people fell sick after eating kodo roti in Rewa

रीवा में कोदो की रोटी खाने से 5 लोग बीमार हुए

Rewa News: कोदो जैसे मोटे अनाज को केंद्र और राज्य सरकार लगातार प्रमोट कर रही है. इसे श्रीअन्न (ShriAnna) का नाम भी दिया गया. स्वास्थ्य को लेकर कोदो के फायदा भी बताए जाते हैं. वहीं रीवा के मनगवां में कोदो के आटे से बनी रोटी खाने से 5 लोग बीमार हो गए.

एक ही परिवार के 5 लोग बीमार

सेमरिया क्षेत्र के दंपत्ति की मौत का घाव भरा नहीं था. कोदो की रोटी और चने का साग खाने से फिर एक ही परिवार के पांच लोग बीमार हो गए. जिन्हें गंभीर हालत में संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सभी बीमार व्यक्तियों का इलाज जारी है. जिस तरह की घटनाएं सामने आ रही हैं उससे लगता है कि श्री अन्न कहा जाने वाला कोदो जानलेवा हो रहा है.

ग्राम रमपुरवा, थाना मनगवां निवासी उमेश पटेल ने बताया कि कोदो की रोटी और चने की भाजी खाने से घर के पांच लोग बीमार हो गए. जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बीमार लोग एक ही परिवार के हैं. इसमें मां, दो बेटे, बहू और बहन शामिल हैं. बेटों का नाम राजेश पटेल और अनिल पटेल है. बहन का नाम मुन्नी देवी है.

ये भी पढ़ें: PM मोदी ने केन-बेतवा लिंक प्रोजेक्ट की आधारशिला रखी, बोले- वाटर प्रोजेक्ट का क्रेडिट आंबेडकर को जाता है

परिजन ने बताया कि डॉक्टरों ने कोदी को भी मंगाया है. जांच के बाद ही कोदो से होने वाले नुकसान का पता चलेगा.

कोदो में फंगस से बीमार हो रहे लोग- एक्सपर्ट

संजय गांधी अस्पताल के अधीक्षक डॉ यत्नेश त्रिपाठी ने बताया कि कोदो खाने जो लोग बीमार हो रहे हैं. उसके पीछे दो रीजन हो सकते हैं. पहला तो यह है कि कच्ची कोदो में फंगस होने के कारण नुकसान पहुंचा रही है. दूसरा इसकी पैदावार में रासायनिक खाद और कीटनाशक का उपयोग भी नुकसान पहुंचा सकता है. उन्होंने बताया कि समय से पहले कोदो तोड़ने के कारण अच्छे से पकती नहीं है. इसमें फंगस लग जाते हैं.

आगे कहा कि कच्ची कोदो का सेवन करने से ही लोग बीमार हो सकते हैं. ऐसे में लोगों को चाहिए कि कोदो का सेवन तुरंत न करें. कुछ दिन बाद करें. जिससे कोदो में लगी फंगस खत्म हो जाती है.

Exit mobile version