Vistaar NEWS

MP News: भोपाल में मनाया गया मध्य प्रदेश स्थापना दिवस, सीएम मोहन यादव बोले- धर्म-अध्यात्म पर इठलाता है एमपी

Madhya Pradesh Foundation Day

मध्य प्रदेश स्थापना दिवस कार्यक्रम

MP News: आज राजधानी भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में 69वें मध्य प्रदेश स्थापना दिवस कार्यक्रम को मनाया गया. इस कार्यक्रम में सीएम डॉ मोहन यादव मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. सीएम ने ध्वजारोहण किया और मध्य प्रदेश का गान भी किया गया. इस दौरान सीएम ने अलग-अलग प्रदर्शनियों का निरीक्षण किया. टैंक और उद्यमिता मंच का निरीक्षण किया और अलग-अलग चीजों के बारे में जाना.

मध्यप्रदेश में अलग-अलग संस्कृतियों के रंग- सीएम

सीएम ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मध्य प्रदेश के स्थापना दिवस की सभी प्रदेश वासियों को शुभकामनाएं दी. सीएम ने कहा, ‘स्थापना दिवस कार्यक्रम में हुई प्रस्तुति बहुत अच्छी है. एक तरफ दीप उत्सव चल रहा है, दूसरी ओर राज्य उत्सव चल रहा है यह हमारा सौभाग्य है. अगले 4 दिनों तक अलग-अलग प्रस्तुतियां होंगी.

मलखंभ की प्रस्तुति को लेकर सीएम ने तारीफ करते हुए कहा, ‘एमपी में अलग-अलग विशेषताएं हैं, अलग-अलग संस्कृति हैं,  जिसके चलते मध्य प्रदेश की एक अलग पहचान है. मलखंभ के साथ हम अपने बल को दिखा रहे हैं. भारत दुनिया का एक मात्र देश जिसने कभी किसी पर आक्रमण नहीं किया.’

ये भी पढ़ें: धनतेरस पर प्रदेश में 10 हजार करोड़ रुपये की धनवर्षा, 4 बड़े शहरों में हुई जमकर खरीदारी; आज भी बाजार में रहेगी रौनक

धर्म-अध्यात्म पर इठलाता है एमपी- सीएम

यहां बुंदेलखंड, विंध्य, महाकौशल और मालवा हैं. धर्म-अध्यात्म की भूमि गर्व से इठलाता है मध्यप्रदेश. मालवा का गौरवशाली इतिहास रहा है. हम सम्राट विक्रमादित्य से भी जुड़ते हैं और राजा भोज से भी. 11 साल तक भगवान राम का वास चित्रकूट में रहा. एक तरफ मंदाकिनी है और दूसरी तरफ भगवान कृष्ण का 5 हजार साल पुराना इतिहास भी है. जहां कृष्ण को ज्ञान मिला वो उज्जैन भी यहीं है.

स्वच्छ राज्यों में एमपी दूसरे स्थान पर है- सीएम

मध्य प्रदेश की तारीफ करते हुए सीएम ने कहा, मध्य प्रदेश देश की फूड बास्केट है. सोयाबीन, हीरा, बाघ और चीता स्टेट भी है. स्वच्छता में भी देशभर में इंदौर ने मध्यप्रदेश का नाम बनाया है. स्वच्छता राजधानी की बात होती है तो भोपाल का नाम आता है.स्वच्छ राज्यों में हम दूसरे नंबर हैं. हमें कृषि कर्मण सम्मान भी मिला है.

1 नवंबर को मनाया जाता है मध्य प्रदेश स्थापना दिवस

हर साल 1 नवंबर को मध्य प्रदेश स्थापना दिवस मनाया जाता है. प्रदेश की स्थापना 1 नवंबर 1956 को हुई थी. बॉम्बे स्टेट से अलग होकर मध्य प्रदेश की स्थापना की गई थी. दिवाली का त्योहार होने के कारण इस बार कार्यक्रम पहले आयोजित किया गया. भोपाल के रवींद्र भवन में 1 नवंबर को रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा.

Exit mobile version