MP News: उमरिया के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में आज सुबह 4 हाथियों की मौत हो गई. अब तक कुल 7 हाथियों की मौत हो चुकी है. मरने वाले हाथियों में एक नर और 6 मादा हैं. मंगलवार यानी 29 अक्टूबर को 4 हाथी मरे मिले थे. तीन हाथियों की हालत गंभीर है. घायल हाथियों का इलाज जारी है. दिल्ली से NCTA(नेशनल टाइगर कंजर्वेंशन एथॉरिटी) के 3 सदस्यीय जांच दल बांधवगढ़ पहुंचा है.
डॉक्टर्स ने जताई जहरखुरानी की आशंका
डॉक्टर्स ने प्राइमरी जांच के बाद जहरखुरानी की आशंका जताई है. 8 डॉक्टर्स की टीम ने हाथियों का पोस्टमार्टम किया. इसके बाद हाथियों को दफनाया जाएगा. दफनाने के लिए 400 किलो नमक मंगवाया गया है. दो जेसीबी मशीन की मदद गड्ढे खुदवाये जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें: ईमेल से मिली इंदौर-मुंबई फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी; पुलिस ने केस दर्ज किया, आरोपी की तलाश जारी
इलाज में जुटे कई जिले के डॉक्टर्स
घायल हाथियों के इलाज के लिए संजय टाइगर रिजर्व समेत कटनी, उमरिया और जबलपुर के वेटरनरी डॉक्टर्स इलाज में जुटे हैं. भोपाल की एसटीएफ(STF) की टीम भी पहुंची है. 5 किमी के एरिया में जांच की जा रही है. करीब 100 से ज्यादा वन विभाग, टाइगर रिजर्व का स्टाफ और राजस्व विभाग के अधिकारी हैं.
घटना दुर्भाग्यपूर्ण है- डिप्टी सीएम
हाथियों की मौत पर डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने कहा, घटना दुर्भाग्यपूर्ण है. मुझे घटना की पूरी जानकारी नहीं है. मीडिया से बात करते हुए डिप्टी सीएम ने कहा, अभी जानकारी आप लोगों से मिली है, समाचार पत्रों में घटना के बारे में पढ़ा है. घटना का कारण पता लगाने में वन विभाग का अमला लगा हुआ है. बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के डायरेक्टर से बात कर घटना की जानकारी लूंगा.