Vistaar NEWS

MP News: धूमधाम से मनाया जा रहा है 78वां स्वतंत्रता दिवस, CM मोहन यादव ने फ़हराया तिरंगा, परेड की ली सलामी

The flag was hoisted at the state BJP office on the 78th Independence Day.

78वें स्वतंत्रता दिवस में प्रदेश भाजपा कार्यालय पर ध्वजारोहण किया गया.

MP Independence Day 2024: देश में 78वां स्वतंत्रता दिवस समारोह बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है. पूरा प्रदेश तिरंगे में रंग में रंगा है और आजादी के जश्न में डूबा है. राजधानी भोपाल  के लाल परेड मैदान में 78वें स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह मनाया जा रहा है. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने ध्वजारोहण कर ओपन जीप में परेड की सलामी ली. कार्यक्रम में पुलिस और होमगार्ड जवानों को सम्मानित किया गया. 30 जिलों में मोहन सरकार के मंत्रियों ने तिरंगा फहराया. बाकी जिलों में कलेक्टरों ने ध्वजारोहण किया.

BJP कार्यालय में हुआ ध्वजारोहण

78वें स्वतंत्रता दिवस में प्रदेश भाजपा कार्यालय पर ध्वजारोहण किया गया. सीएम मोहन यादव, प्रदेश अध्यक्ष वी. डी. शर्मा, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा, भोपाल सांसद आलोक शर्मा, विधायक भगवानदास सबनानी, जिलाध्यक्ष सुमित पचौरी मौजूद रहे. इसके साथ ही 78वें स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर सीएम मोहन यादव ने मुख्यमंत्री निवास में ध्वजारोहण कर मां भारती को नमन किया।. सीएम ने सभी प्रदेश एवं देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं.

परेड में पुलिस बैंड समेत 17 टुकड़ियां हुई शामिल

भोपाल में मुख्य परेड का नेतृत्व भारतीय पु‍लिस सेवा के सहायक पुलिस आयुक्‍त, भोपाल मयूर खंडेलवाल ने किया. सहायक परेड कमांडर की भूमिका सहायक सेनानी हॉक फोर्स, बालाघाट सोनू कुर्मी ने निभाई. समारोह में पुलिस महानिदेशक सुधीर सक्सेना भी मौजूद रहें. इसके साथ ही भोपाल में परेड में पुलिस बैंड समेत 17 टुकड़ियां शामिल हुई. जिनमें प्रमुख प्रदेश पुलिस बल, विशेष सशस्‍त्र बल, महिलाओं का विशेष सशस्‍त्र बल, जिला बल एवं रेल की संयुक्‍त टुकड़ी, हॉक फोर्स, एसटीएफ, जिला पुलिस बल, जेल विभाग, शासकीय रेल पुलिस, नगर सेना (होमगार्ड), एनसीसी (सीनियर विंग गर्ल्‍स), एनसीसी (सीनियर डिवीजन), गाइड गर्ल्‍स, स्‍काउट्स बॉयज, शौर्य दल, लाड़ली बहना और अश्‍वरोही दल है.

Exit mobile version