MP News: मध्य प्रदेश अजब है और यहां पर होने वाले कारनामे गजब हैं. इस अजब-गजब के बीच प्रदेश के बालाघाट जिले में ऐसा संयोग बना है, जो किसी चमत्कार से कम नहीं है. बालाघाट जिला अस्पताल में एक सप्ताह में 9 जुड़वा बच्चों का जन्म हुआ है. इसे देखकर जिला अस्पताल के डॉक्टर भी हैरान है.
एक सप्ताह में 9 जुड़वा बच्चों का जन्म
घर में किलकारियों की गूंज के पल का इंतजार हर दंपति को होता है. ये खुशी तब और भी ज्यादा बढ़ जाती है, जब एक साथ घर में जुड़वा बच्चे आ जाएं. इस बीच बालाघाट जिला अस्पताल में एक सप्ताह में 9 जुड़वा बच्चों का जन्म हुआ है. ये जन्म 26 अक्टूबर से 3 नवंबर के बीच हुए हैं. संयोग ऐसा हुआ है कि सभी जुड़वा बच्चों में एक लड़की और एक लड़का है.
स्वस्थ हैं सभी बच्चे
सिविल सर्जन व शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर निलय जैन ने बताया कि जुड़वा बच्चों में चार प्री-म्योचोर बेबी हैं, जबकि 5 बच्चों का जन्म समय पर हुआ है. सभी बच्चे स्वस्थ हैं और इन्हें जिला अस्पताल के गहन चिकित्सा कक्ष में रखा गया है.
72 घंटे में 6 जुड़वा बच्चे
जानकारी के मुताबिक जिला अस्पताल में 6 जुड़वा बच्चों का जन्म 72 घंटों में हुआ था, जबकि सभी 9 बच्चों का जन्म एक सप्ताह में हुआ है. सभी बच्चे स्वस्थ हैं और सब का इलाज भी जारी है.
30 साल में पहली बार ऐसा
जिला अस्पताल के सिविल सर्जन व शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर निलय जैन ने बताया कि उनके करियर को 30 साल हो गए हैं. इतने लंबे करियर में पहली बार इस तरह से जुड़वा बच्चे पैदा होने का मामला एक साथ आया है. खास बात यह कि जुड़वा बच्चों में एक लड़का और एक लड़की है.