Vistaar NEWS

MP News: कूनो नेशनल पार्क से भागकर रिहायशी इलाके में पहुंचा चीता, कुछ दिनों पहले बाड़े से जंगल में छोड़ा गया था

A cheetah escaped from Kuno National Park

श्योपुर: कूनो नेशनल पार्क से भागा एक चीता

MP News: श्योपुर में कूनो नेशनल पार्क (Kuno National Park) से खुले जंगल में छोड़े गए दो चीतों (Cheetahs) में से एक चीता जंगल से भाग कर शहरी इलाके में घुस गया. चीता, हजारेश्वर स्कूल के पीछे घूमते-फिरते नजर आया. जिसका कुछ लोगों ने वीडियो बनाया है जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. शहर में चीते के घुसने से लोगों में दहशत का माहौल है और उन्हें इस बात का डर सता रहा है कि कहीं चीता उनके घर में न घुस आए.

ये भी पढ़ें:  इंदौर में बिना अनुमति प्रदर्शन करने पर MPPSC के प्रदर्शनकारियों पर FIR दर्ज, कोचिंग संचालकों पर एक्शन

जंगल छोड़कर शहर में चीते के घूमने का जो वीडियो सामने आया है. रास्ते से गुजर रहे कुछ राहगीरों ने जब चीते को देखा अपने अपने मोबाइल से उसका वीडियो बना लिया. वीडियो में चीता कच्ची सड़क पर भागता नजर आ रहा है. बताया जा रहा है कि खुले जंगल में छोड़े गए दोनों चीते वायु और अग्नि अभी अपनी अपनी टेरिटरी बना रहे हैं.

ये भी पढ़ें: Madhya Pradesh के किसानों की चांदी ही चांदी! बिजली की नहीं होगी परेशानी, 90% सब्सिडी के साथ लगवाएं सोलर पंप

दोनों साथ रहते हैं चीते

वन अधिकारियों के मुताबिक वायु और अग्नि दोनों एक साथ रहते हैं. यहां तक कि दोनों एक साथ खाना खाते हैं और शिकार करते हैं. पहले भी दोनों को जंगल में छोड़ा गया था. तब दूसरे चीतों से भिड़ंत भी हो चुकी है. ये पहली बार है जब दोनों अलग हुए हैं. अभी तक ये नहीं पता नहीं चल पाया है कि रिहायशी इलाके में घुसने वाले चीते का नाम क्या है. वन विभाग और कूनो नेशनल पार्क की ओर से चीता का तलाशी अभियान जारी है.

Exit mobile version