Vistaar NEWS

MP News: बाबा महाकाल को अमेरिकी डॉलर का गुप्तदान, श्रद्धालु ने 200 नोटों की माला की दान

A devotee donated a garland of 200 US dollar notes to Baba Mahakal

बाबा महाकाल को श्रद्धालु ने 200 नोटों की अमेरिकन डॉलर की माला दान की

MP News: उज्जैन के विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर में देश-विदेश से श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं. यहां होने वाली बाबा महाकाल की भस्म आरती विशेष होती है. भस्म आरती के बाद बाबा महाकाल का मोहक श्रृंगार किया जाता है. अलग-अलग दिन तरह-तरह का श्रृंगार किया जाता है. कभी राजा की तरह सजाया जाता है तो कभी अलग-अलग भगवान का रूप दिया जाता है. इसी तरह आज अमेरिकन डॉलर की माला बाबा महाकाल को पहनाई गई. इस श्रृंगार को देखकर भक्त भी अचंभित रह गए.

3 फीट लंबी माला में 200 अमेरिकन डॉलर

आज बाबा महाकाल को अमेरिकन करेंसी डॉलर की माला पहनाई गई. बताया जा रहा है कि किसी श्रद्धालु ने गुप्त रूप से ये दान किया है. अमेरिकन डॉलर की इस माला में 200 नोट हैं. दो लड़ी वाली यह माला 3 फीट लंबी है. इस माला में नीचे की ओर एक गोल घेरे में जय जय महाकाल लिखा हुआ है. जिसे चारो ओर डॉलर के नोट लगे हुए हैं.

ये भी पढ़ें: भोपाल के बैरासिया में 500 रुपये ज्यादा महंगी बेची जा रही थी खाद; प्रशासन ने लिया एक्शन, गोदाम किया सील

डोनाल्ड ट्रंप की जीत के लिए मांगी थी मन्नत

सूत्रों के मुताबिक ऐसा कहा जा रहा है कि बाबा महाकाल के किसी भक्त ने डोनाल्ड ट्रंप के लिए जीत की मन्नत मांगी थी. डोनाल्ड ट्रंप अमेरिकी राष्ट्रपति का चुनाव जीत चुके हैं. इसी कारण से भक्त ने अमेरिकन डॉलर की माला का गुप्तदान किया. इस माला को दान करने वाले का नाम मालूम नहीं चला है क्योंकि इसने गुप्तदान यानी बिना नाम बताए दान किया था.

लगातार बढ़ रहा है बाबा महाकाल को मिलने वाला दान

बाबा महाकाल को मिलने वाला दान में साल-दर-साल बढ़ोतरी हो रही है. मंदिर प्रशासक ने बताया है कि साल 2023 से 2024 के 10 महीने में मंदिर को 130 करोड़ रुपये का दान मिला. साल 2022-23 में 46 करोड़ रुपये और साल 2021-22 में 22 करोड़ रुपये दान मिला.

 

Exit mobile version