MP News: धार्मिक नगरी उज्जैन को अब जल्द ही एक और पहचान मिलने वाली है. अब इसे मेडिकल हब के रूप में जाना जाएगा. शहर में बहुत जल्द मेडिकल सिटी बनने जा रही है. इस मेडिकल सिटी के बनने के बाद शहर को जहां बेहतरीन स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी वहीं इसे एक अलग पहचान मिलेगी.
455 करोड़ रुपये से बनेगी मेडिकल सिटी
शहर में बनने वाली इस मेडिकल सिटी की लागत 455 करोड़ रुपये आएगी. इसमें 600 बिस्तर वाला अस्पताल होगा. इसके अलावा इसमें और भी कई सारी सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी. उज्जैन वासियों को बेहतर इलाज के लिए अक्सर बड़े शहरों का रुख करना पड़ता है. इसी कारण शहर में ही अच्छी हेल्थ फेसिलिटी मिले इसलिए मेडिकल सिटी का निर्माण किया जा रहा है. इसमें तमाम आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी जिससे मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकें.
ये भी पढ़ें: उज्जैन में भीड़ नियंत्रित करने के लिए बनेगा ‘क्राउड मैनेजमेंट’ सिस्टम, 2028 में होने वाले कुंभ से पहले लागू होगा
21 नवंबर को होगा भव्य भूमिपूजन
इस मेडिकल सिटी का भव्य भूमिपूजन 21 नवंबर को सीएम डॉ मोहन यादव करेंगे. इसके लिए जिला प्रशासन तैयारियों में जुट गया है. इस आयोजन में सांसद अनिल फिरोजिया भी मौजूद रहेंगे. सांसद अनिल फिरोजिया ने खुशी जाहिर करते हुए कहा, ‘उज्जैन की तस्वीर बदली है और आगे और भी बेहतर तरीके से बदलेगी. जिससे व्यापार और व्यवसाय की बड़ी संख्या बढ़ोतरी होगी.
गंभीर बीमारियों का इलाज होगा आसान
अब उज्जैन में ही गंभीर बीमारियों का इलाज आसानी से मिल सकेगा. इसके लिए उज्जैन की मेडिकल सिटी में देश के सीनियर डॉक्टर ट्रीटमेंट के लिए उपलब्ध रहेंगे. गंभीर से गंभीर बीमारियों जैसे कैंसर, हार्ट संबंधी और ब्रेन का ट्रीटमेंट उपलब्ध रहेगा. यहां कम कीमत पर आधुनिक तकनीक से इलाज हो सकेगा. मेडिकल का कोर्स करने वाले छात्रों को भी इसे बेहद फायदा मिलेगा.