MP News: बालाघाट में कुंदुल के जंगल में रविवार यानी 17 नवंबर को नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई. जंगल में सर्च ऑपरेशन चला रही सुरक्षाबल की टीम पर नक्सलियों ने हमला कर दिया. इसके जवाब में सुरक्षाबलों ने भी जवाबी फायरिंग की. इस सर्च ऑपरेशन में मध्य प्रदेश पुलिस और हॉकफोर्स के जवान शामिल रहे. इस फायरिंग में एक आरक्षक गंभीर रूप से घायल हो गया.
एक जवान गंभीर रूप से घायल
सुरक्षाबलों की सर्चिंग कर रही टीम पर नक्सलियों ने गोलियां चलाई. पुलिस और हॉकफोर्स की टीम ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग की. दोनों ओर से इस फायरिंग में एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया. हॉकफोर्स के आरक्षक गंभीर रूप से घायल होने के बाद महाराष्ट्र के गोंदिया में इलाज चल रहा है.
ये भी पढ़ें: प्रॉपर्टी डीलर की किडनैपिंग, मांगी 10 करोड़ की फिरौती, विदेश घुमाया और फिर छोड़ दिया
सीएम ने आरक्षक के विषय में जाना
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने गंभीर रूप से घायल आरक्षक के बारे में डॉक्टर से बात की. आरक्षक के जल्द से जल्द ठीक होने की बात कही. मुख्यमंत्री ने आरक्षक का सही तरीके से इलाज करने के बारे में कहा. डॉक्टर से बात करते हुए सीएम ने कहा कि सरकार पूरी तरह आरक्षक और डॉक्टर्स के साथ है. जो भी जरूरत होगी हम पूरी मदद करेंगे.
नक्सलियों के खिलाफ चलाया जा रहा है ऑपरेशन
राज्य सरकार नक्सलियों के मूवमेंट को लेकर सतर्क है. इसके लिए बालाघाट के जंगलों में लगातार सुरक्षाबल सघन ऑपरेशन चला रहे हैं. इसी दौरान रविवार यानी 17 नवंबर को रूपझर पुलिस थाना क्षेत्र के सोनगुड्डा के कुंदुल जंगल में सर्चिंग ऑरेशन किया.
इसी सर्चिंग ऑपरेशन के दौरान नक्सलियों ने पुलिस और हॉकफोर्स की टीम पर फायरिंग कर दी. इसी फायरिंग में हॉकफोर्स आरक्षक शिवकुमार शर्मा बुरी तरह घायल हो गए. इसी मौके का फायदा उठाते हुए नक्सली भाग निकले. नक्सलियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा है कि नक्सलियों के खिलाफ सख्त से सख्त एक्शन लिए जाएंगे. सरकार आरक्षक पर फायरिंग करने वाले को छोड़ेगी नहीं.