Vistaar NEWS

MP News: नर्मदापुरम की शिक्षिका सारिका घारू की एक अनोखी पहल, छात्रों के लिए अपने खर्च से बनाया ‘मिनी सांइस सेंटर लैब’

Children are learning science and astronomy by humming in the lab of Ramdapuram teacher Sarika Gharu.

नर्मदापुरम की शिक्षिका सारिका घारू की लैब में गुनगुनाकर बच्चे विज्ञान और खगोलविज्ञान सीख रहें हैं.

MP News: भोपाल के नर्मदापुरम जिले से एक शिक्षिका की अनोखी पहल ने सबको चौंका दिया है. दरअसल नर्मदापुरम जिले की रहने वाली सारिका घारू जो हायरसेकंडरी स्‍कूल में माध्‍यमिक शिक्षक होने के साथ-साथ बच्चों को हमेशा कुछ नया सिखाने का भी काम करती रहती हैं. बच्चे कुछ नया और अलग सीख सकें इसके लिए सारिका लगातार अपना ही पैसा खर्च करके वैज्ञानिक जागरूकता जैसे गतिविधियों का भी आयोजन करती रहती हैं.

शिक्षिका सारिका घारू भारत सरकार से अबतक 2 नेशनल अवार्ड और मध्‍य प्रदेश सरकार से 3 स्‍टेट अवार्ड पाने वाली प्रदेश की एकमात्र शिक्षिका है. वहीं सारिका ने प्रदेश के बच्‍चों को सिखाने के लिए अपने ही खर्च डेढ़ लाख रूपये से मिनि सांइस सेंटर जैसी विज्ञान लैब बनवाई है. जिसका नाम उन्होंने अपनी स्‍वर्गीय मां के नाम पर रखा है. वहां सारिका लैब में विज्ञान प्रसारक के रूप में आमलोगों को भी खगोलविज्ञान के बारे में सिखा रही हैं.

जरुरतमंदों की करती हैं सहायता

सारिका ने हाईस्‍कूल विज्ञान के 30 से अधिक टॉपिक पर रूचिकर गीत स्‍टूडियो में तैयार कर अपने अध्‍यापन में शामिल किया है. जिसके चलते बच्‍चे विज्ञान को भी गीत की तरह गुनगुना कर पढ़ते हैं. लैब में बच्चे अपने मन में उठ रही हर तरह की जिज्ञासा को अंतरिक्ष हो या खगोलविज्ञान दोनों ही क्षेत्र के प्रश्नों को हल करते हैं. शिक्षिका सारिका वैज्ञानिक जागरूकता संदेश देने के लिए आए दिन विशेष कार्यक्रमों को आयोजित करवाती रहती हैं. इन कार्यक्रमों की वीडियो सोशल मीडिया के माध्‍यम से देश-प्रदेश के अन्‍य बच्‍चों तक भी पहुंचाई जाती है, जिससे सभी बच्चों को सीखने का अवसर मिलता है.वहीं शिक्षिका उन छात्राओं की भी सहायता करती हैं, जो जरुरत मंद हैं.

बता दें कि, सारिका घारू मध्‍य प्रदेश राज्‍य निर्वाचन आयोग की स्‍टेट ब्रैंड एम्बैस्डर और भारत निर्वाचन आयोग की जिला स्‍वीप आईकॉन भी हैं. वह पपेट शो, लोकनृत्‍य, गीतों के जरिए आमलोगों को जागरूक भी करने का काम करती हैं. इसके लिए वह किसी प्रकार की सरकारी सहायता भी कभी नहीं लेती हैं.

ये भी पढ़ें: MP में बिल जमा नहीं करने वालों पर सख्ती, सोशल मीडिया पर सूची सार्वजनिक की बिजली कंपनी ने उजागर किए बकायादारों के नाम

इन अवार्ड्स से हो चुकी हैं सम्मानित

सारिका साल 2016 में ही मेपकास्‍ट का इनोवेटिव साइंस टीचर अवार्ड, तो साल 2017 में विज्ञान संचार के लिए भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग का राष्ट्रीय पुरस्कार, वहीं साल 2022 में मध्‍य प्रदेश स्‍कूल शिक्षा विभाग का राज्य स्तरीय उत्कृष्ट शिक्षक पुरस्कार, राज्‍य महिला आयोग का सम्‍मान और साल 2023 में भारत सरकार के स्‍कूल शिक्षा विभाग का राष्‍ट्रीय शिक्षक सम्‍मान भी उन्हें मिल चुका है. आज शिक्षक दिवस पर सारिका को राज्‍य स्‍तरीय शिक्षक सम्‍मान कार्यक्रम में भी सम्‍मान के लिए उनका चयन किया गया है.

Exit mobile version