Vistaar NEWS

MP News: धनतेरस पर प्रदेश में 10 हजार करोड़ रुपये की धनवर्षा, 4 बड़े शहरों में हुई जमकर खरीदारी; आज भी बाजार में रहेगी रौनक

FILE PHOTO

फाइल फोटो

MP News: पांच दिनों के महापर्व की शुरुआत हो चुकी है. इसकी शुरुआत धनतेरस से होती है. इस लोग सोना-चांदी, बर्तन, इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट और गाड़ियां खरीदते हैं. धनतेरस के मौके पर लोगों ने जनकर खरीदारी की. देर रात तक लोगों ने खरीदारी की. रंग-बिरंगी रोशनी से प्रदेश के बाजार सजे रहे और लुभाते रहे. इस दौरान हजारों करोड़ रुपये की खरीदारी हुई. भोपाल, इंदौर, जबलपुर और ग्वालियर में 26 हजार से ज्यादा कार और टू व्हीलर बिके. एक अनुमान के मुताबिक 10 हजार करोड़ रुपये की धनवर्षा हुई.

भोपाल:  राजधानी में जमकर धनवर्षा हुई. एक अनुमान के मुताबिक 450 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ. सराफा, ऑटोमोबाइल, रियल एस्टेट समेत अन्य सेक्टर में अच्छी खरीदारी हुई. शहर में 3200 बाइक्स और 400 फोर व्हीलर बिकीं. रियल स्टेट में 175 करोड़ रुपये के सौदे हुए. 20 किलो सोना और 400 किलो चांदी की बिक्री हुई.

इंदौर:  धनतेरस के मौके पर शहर में ग्राहकों ने जमकर खरीदारी की. अकेले सराफा में 100 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ. शहर में 16 हजार से ज्यादा कार और टू-व्हीलर की बिक्री हुई. इनमें 12 हजार टू-व्हीलर और 4 हजार फोर व्हीलर बिकीं. रियल स्टेट में 260 करोड़ रुपये के सौदे हुए. 950 रिजस्ट्री हुईं , इससे 11 करोड़ रुपये का रेवेन्यू हुआ.

ये भी पढ़ें: इंदौर में दिलजीत दोसांझ के कसंर्ट के टिकट को लेकर 90 हजार की ठगी, आरोपी फरार

जबलपुर:  शहर में धनतेरस के मौके पर 500 करोड़ रुपये से ज्यादा का कारोबार हुआ. 305 रजिस्ट्री हुईं इनसे से 4 करोड़ रुपये का रेवेन्यू मिला. वहीं 60 करोड़ रुपये का सौदा हुआ. सराफा में अकेले 200 करोड़ रुपये के कारोबार का अनुमान है.

ऑटोमोबाइल सेक्टर की बात करें तो 3600 से ज्यादा गाड़ियां बिकीं. इनमें 400 फोर व्हीलर और 3200 टू-व्हीलर शामिल हैं. इससे 80 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ.

ग्वालियर: धनतेरस पर शहर में धनवर्षा हुई. शहर का सेक्टर गुलजार रहा. सराफा में करोड़ों रुपये के गहने और सोने-चांदी के सिक्कों की बिक्री हुई. वहीं ऑटोमोबाइल सेक्टर में 1500 से ज्यादा टू-व्हीलर और 600 से ज्यादा फोर-व्हीलर बिकीं. सबसे महंगी गाड़ी 40 लाख रुपये की फॉरच्यूनर बिकी. रियल स्टेट में 40 करोड़ रुपये के सौदे हुए. 150 फ्लैट, मकान और डुप्लेक्स की बुकिंग हुई.

आज भी धनतेरस का मुहूर्त है. इसी कारण आज भी लोग खरीदारी करेंगे.  प्रदेश के छोटे-बड़े शहरों में त्योहार की रौनक रहेगी.

Exit mobile version