MP News: देवास टेकरी के मां चामुंडा मंदिर में एक युवती को दर्शन करवाना युवक को बहुत महंगा पड़ गया. युवती के भाइयों ने युवक का अपहरण कर उसके साथ जमकर मारपीट की. ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि युवती मुस्लिम थी. पीड़ित युवक की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है.
आरोपियों ने नाम पूछा फिर की मारपीट
इंदौर के परदेशीपुरा का रहने वाला विवेक अपनी स्कूल की दोस्त अलीशा को लेकर देवास टेकरी के चामुंडा माता के दर्शन करवाने ले गया था. विवेक के मुताबिक खुद अलीशा ने ही उसे देवास ले जाने और माता के दर्शन करवाने की बात कही थी. इस पर वह अलीशा को लेकर देवास चला गया था. माता मंदिर के दर्शन कर लौटते समय विवेक और अलीशा को अलीशा के भाई समीर ने रोक लिया और उसका आधार कार्ड मांगा. जब उसने आधार कार्ड नहीं होने की बात कही तो उससे उसका नाम पूछा. जैसे ही उसने अपना नाम विवेक बताया वैसे ही उसको थप्पड़ मार दिया. इसके बाद उसके चेहरे पर नकाब डालकर उसे किसी जगह पर ले गए और उसके साथ जमकर मारपीट की. मारपीट करने के साथ ही उसका मोबाइल, वॉलेट और सोने की चैन भी छीन ली. घायल अवस्था में उसे रास्ते में पटककर चले गए.
ये भी पढ़ें: इंदौर में पटाखा जलाने से रोकने के मामले में 12 आरोपियों पर केस दर्ज, 4 आरोपी गिरफ्तार; सीएम बोले- सख्ती से निपटेंगे
पुलिस ने केस दर्ज किया, आरोपी गिरफ्तार
अपने साथ हुई घटना की जानकारी विवेक ने हिन्दू जागरण मंच के लोगों को दी, जिसके बाद इंदौर से हिंदू जागरण मंच के लोग देवास पहुंचे. आरोपियों के खिलाफ अपहरण और मारपीट की धाराओं में प्रकरण दर्ज करने की मांग की. मंच के पदाधिकारियों की माने तो रात को विवेक की हालत इस कदर खराब थी कि वह उठ भी पा रहा था. अब इस मामले में एससी/एसटी(SC/ST) एक्ट की धाराएं बढ़वाने की मांग भी की जा रही है.
देवास के औद्योगिक थाना पुलिस ने विवेक की शिकायत पर समीर खान और अन्य के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है.