Vistaar NEWS

MP News: इंदौर में सस्पेंड असिस्टेंट पोस्टल ऑफिसर गिरफ्तार, RRCAT में अवैध तरीके से घुसने की कोशिश कर रहा था

file photo

फाइल फोटो

MP News: इंदौर के राजा रमन्ना सेंटर फॉर एडवांस टेक्नोलॉजी (RRCAT) में अवैध तरीके से घुसने का प्रयास कर रहे एक संदिग्ध व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरआरकैट (RRCAT) एक अति संवेदनशील क्षेत्र है. आरोपी खुद को असिस्टेंट पोस्टल अधिकारी बता कर अंदर घुसने का प्रयास कर रहा था. कैट के पोस्ट ऑफिस के अधिकारियों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

क्या है पूरा मामला?

इंदौर का आरआर कैट (RRCAT) कैंपस अति संवेदनशील श्रेणी में माना जाता है. देश की रक्षा से संबंधित टेक्नोलॉजी पर काम करने की वजह से यहां बिना अनुमति प्रवेश वर्जित है. इसी आरआरकैट (RRCAT) में रूपक यंत्री को फर्जी तरीके से अंदर घुसने का प्रयास करने के मामले में पकड़ा है. रूपक आरआरकैट (RRCAT) के पोस्ट ऑफिस पहुंचा था. यहां पोस्ट ऑफिस के कर्मचारियों-अधिकारियों को खुद को डायरेक्टर पोस्टल सर्विसेज बताकर ऑडिट करने का कहकर धमकाने का प्रयास कर रहा था.

ये भी पढ़ें:  बैंक कर्मियों के परिवार में शादी ना करें…दारुल उलूम का फतवा, प्रियंक कानूनगो ने जताई आपत्ति

जब उससे उसका आई कार्ड मांगा गया तो वह सही कार्ड नहीं दिखा सका. इसके बाद पोस्ट ऑफिस के अधिकारियों ने इसकी सूचना राजेंद्र नगर पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने तलाशी में उसके पास से रक्षा मंत्रालय सहित अलग-अलग एजेंसियों के फर्जी कार्ड बरामद किए. आरोपी रूपक इंदौर के वैभव नगर का ही रहने वाला है. उसकी मानसिक स्थिति की भी जांच की जा रही है.

सस्पेंड असिस्टेंट पोस्टल ऑफिसर है आरोपी

वह पहले असिस्टेंट पोस्टल ऑफिसर था लेकिन वर्तमान से सस्पेंड चल रहा है. उसकी विभागीय जांच भी चल रही है. इसके बाद पुलिस ने आईबी सहित अन्य एजेंसियों को इसकी सूचना देने के साथ ही उसके खिलाफ धोखाधडी की धाराओं में प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है. उसे कोर्ट में पेशकर रिमांड लेने की तैयारी पुलिस कर रही है. वही कैट की जासूसी समेत हर एंगल पर पुलिस जांच कर रही है.

Exit mobile version