Vistaar NEWS

MP News: सीएम के विदेश जाने के बाद फ्री हैंड सीएस; समाधान ऑनलाइन में कलेक्टरों को निर्देश, फॉल्स रिर्पोटिंग करने वालों की सेवाएं समाप्त करें

After CM Mohan Yadav's foreign tour, the Chief Secretary held a meeting with the officials

मुख्य सचिव अनुराग जैन (फाइल फोटो)

MP News: मुख्य सचिव अनुराग जैन ने कलेक्टर और एसपी से कहा कि फॉल्स रिर्पोटिंग करने वाले कर्मचारियों और अधिकारियों की सेवाएं समाप्त करें. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के विदेश जाने के बाद के सेक्रेटरी पूरी तरीके से फ्री हैंड हो गए हैं. उन्होंने मुख्यमंत्री के विदेश जाने के दूसरे दिन ही अधिकारियों की बैठक बुलाई. बैठक में कहा कि अधिकारी शिकायतों की वास्तविक स्थिति से प्रशासन को अवगत कराएं.

जनता के काम सकारात्मक समाधान हो- मुख्य सचिव

अधिकारियों से मीटिंग में कहा कि सीएम हेल्पलाइन का स्वरूप बदलकर फोर्स क्लोज करने वालों पर भी सख्त कार्रवाई की जाए. अधिकारियों को नसीहत दी कि शिकायतकर्ता को संतुष्ट करने के बाद ही शिकायतें बंद करें. मुख्य सचिव अनुराग जैन की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए समाधान ऑनलाइन कार्यक्रम हुआ. उन्होंने कहा कि जनसमस्याओं के प्रति समर्पित भाव से रुचि लें. जनता के काम का सकारात्मक समाधान होना चाहिए. तभी उनमें संतुष्टि का भाव जागृत होगा. सीएस ने कहा कि प्रक्रिया आधारित सिस्टम बनाएं, जिसमें काम का बोझ कम हो और समय सीमा में कार्य हो सके.

ये भी पढ़ें: उमंग सिंघार ने हरियाणा में पढ़ रहे छात्र का वीडियो जारी किया; बोले- दोनों राज्यों में BJP की सरकार फिर भी प्रताड़ित किया जा रहा

इन पर की गई कार्रवाई

शिवपुरी के कलेक्टर ने बताया कि शिकायतकर्ता विक्रम सिंह सोलंकी के गेहूं भुगतान लंबित रहने में लापरवाही बरतने वाले लिपिक के विरुद्ध कार्यवाही की गई.

उमरिया जिले के बहोरी सिंह को पोर्टल में एंट्री सही नहीं होने के कारण एक साल बाद पट्टा मिला. मुख्य सचिव ने कलेक्टर से रिपोर्ट मांगी.

सिंगरौली शिकायत को फोर्स क्लोज करने पर संबंधित अधीक्षण यंत्री आरपी मिश्रा को चेतावनी देने के निर्देश दिए.

पन्ना जिले के आवेदक के धान उपार्जन में राशि भुगतान नहीं होने पर कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक से 15 दिन में निराकरण करने के निर्देश दिए.

ग्वालियर में रोशन बघेल की बिगड़े हैंडपंप की शिकायत के समाधान में देरी करने पर तत्कालीन अधीक्षण यंत्री को कारण बताओ नोटिस देने के निर्देश दिए

 

Exit mobile version