MP News: आगर मालवा (Agar Malwa) जिले के सुसनेर में कीटखेड़ी गांव के पास बस अनियंत्रित होकर पलट गई. इस हादसे में एक 6 साल की बच्ची की मौत हो गई. इसके अलावा 21 यात्री घायल हो गए. 8 गंभीर रूप से घायलों को बेहतर इलाज के लिए आगर मालवा के जिला अस्पताल (District Hospital) रेफर कर दिया गया है. ये हादसा इंदौर-कोटा हाईवे पर हुआ.
दिल्ली से इंदौर जा रही थी बस
हादसे की खबर लगते ही घटनास्थल पर पुलिस और बचाव दल पहुंचा. जहां रेक्स्यू ऑपरेशन चलाया. घायलों को एंबुलेंस की सहायता से सिविल अस्पताल सुसनेर पहुंचाया. वहीं गंभीर रूप से घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है. सुसनेर पुलिस थाना टीआई और SDOP ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया. वहीं जिला कलेक्टर राघवेंद्र सिंह और पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह ने जिला अस्पताल पहुंचकर घायलों के स्वास्थ्य की जानकारी ली.
ये भी पढ़ें: MP-छत्तीसगढ़ समेत उत्तर भारत में हाड़ कंपाने वाली ठंडी, जानें आपके शहर के मौसम का हाल
बस में 30 लोग सवार थे
जिला पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि पूरी घटना सुबह 6.30 बजे हुई. बस दिल्ली से इंदौर जा रही थी. आशंका है कि ड्राइवर को नींद आने की वजह से ये हादसा हुआ. इसमें एक बच्ची की मौत हो गई है. इसके अलावा 8 यात्रियों को फ्रैक्चर हुआ है. बस में 30 लोग यात्री सवार थे.