Pollution: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में धुंध और प्रदूषण पैर पसारता जा रहा है. कई दिनों से लगातार शहर में प्रदूषण का स्तर बढ़ रहा है, जिससे लोगों को सांस लेने में, स्किन और आंख में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. मंगलवार को सुबह 9 बजे तक भोपाल में औसतन AQI लेवल 300 के पार पहुंच गया.
भोपाल में AQI 300 के पार
भोपाल के अलग-अलग इलाकों में AQI लेवल 300 के पार पहुंच गया है. मंगलवार को सुबह 9 बजे तक पर्यावरण परिसर में AQI लेवल 200, बागसेवनिया में AQI लेवल 306, इंडस्ट्रियल एरिया में AQI लेवल 331 और टीटी नगर में AQI लेवल 360 रिकॉर्ड किया गया.
बढ़ी लोगों की परेशानी
भोपाल में खराब होती हवा के कारण लोगों की परेशानी बढ़ गई है. लोगों को स्किन और आंख संबंधी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. साथ ही सांस लेने में भी दिक्कत हो रही है. प्रदूषण को लेकर लोगों का कहना है कि जब हर साल ऐसे ही हवा में जहर घुलता है तो सरकार कोई बड़ा कदम क्यों नहीं उठाती है. साथ ही लोगों ने कहा कि अगर ऐसे ही शहर में हवा खराब होती रही तो राजधानी में लोगों का सांस लेना भी मुश्किल हो जाएगा.
दिल्ली में भी हवा खराब
दिल्ली-NCR की हवाएं पिछले कई दिनों खतरनाक होती जा रही है. दिल्ली-एनसीआर का AQI सोमवार शाम से लेकर मंगलवार सुबह तक AQI 700 से ज्यादा रिकॉर्ड किया गया. दिल्ली के कई इलाकों में AQI 1000 के ऊपर दिखा. प्रदूषण के बढ़ते स्तर को देखते हुए राज्य सरकार ने सभी स्कूलों को ऑनलाइन कर दिया है. इसके साथ ही DU-JNU की क्लासेस को हफ्ते में 4 दिन ऑनलाइन कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें- एमपी के युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी, ढाई लाख सरकारी पदों पर होगी भर्ती
मौसम विभाग के तय पैमाने के मुताबिक 0 से 50 के बीच AQI को अच्छा माना जाता है. वहीं, 51 से 100 के बीच AQI नॉर्मल, 101 से 200 AQI को मीडियम, 201 से 300 AQI को बैड, 301 से 400 के बीच के AQI को बहुत ही खराब और 401 से 500 के बीच के AQI को डेन्जर माना जाता है.