Vistaar NEWS

MP News: अलीराजपुर में हैंडपंप बना चर्चा का विषय, बिना हाथ लगाए “करिश्माई हैंडपंप” से निकलता है पानी

Water has been continuously extracted from this hand pump for years.

इस हैंडपंप से वर्षों से निरंतर पानी निकाल रहा है.

MP News: एमपी के अलीराजपुर जिले का एक हैंडपंप इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है. इस हैंडपंप को बिना हाथ लगाए इसमें से 24 घंटे पानी निकलता रहता है. ग्रामीणों का कहना है, कि बिना हैंड पंप चलाए बिना ही लगातार पानी निकल रहा है. आम लोग इसका उपयोग भी कर रहे हैं और बच्चे भी इससे निकलने वाले पानी का मजा अब ले रहे है.

बना चर्चा का विषय

यह हैंडपंप जोबट विकासखंड के जोबट जनपद पंचायत में स्थित है. यहां खट्टाली रोड के जवाहर मार्ग के किनारे लगे इस हैंडपंप से वर्षों से निरंतर पानी निकाल रहा है. ग्रामीणों का कहना है कि यह पानी ज्यादा बहता नहीं बहता इतना ही नहीं बहने के बाद यह वहीं जमीन में चला जाता है. जिला प्रशासन ने इसे बंद करने का प्रयास भी किया, लेकिन यहां से पानी निकलना बंद नहीं हुआ. हैंडपंप चर्चा का विषय बना हुआ है. कई लोग इसे चमत्कार बता रहे तो कई लोग अधिक हुई वर्षा का कारण भी बता रहे हैं. मगर वजह जो भी हो नगर की जनता इसका लुप्त पूरी तरह से उठा रही हैं.

ये भी पढे़ं: MP में आठ महीने बाद भी प्रभार के जिलों में मंत्रियों की समीक्षा बैठकों का इंतजार, जानिए इनसाइड स्टोरी

लगातार कई सालों से निकल रहा पानी

हैंडपंप का उपयोग गांव वालों के साथ-साथ रोड किनारे लगे होने के कारण राहगीरों की भी उपयोग में आता है. गांव वालों ने बताया कि यहां पर बोर हुआ, जिसके बाद पानी निकलने लगा. प्रशासन ने इस को बंद कराने की कोशिश की, लेकिन ऊपर से बंद होने पर पानी नीचे से निकलने लगता है. लगातार पानी कई वर्षों से प्रवाह हो रहा है. जो लोगों के लिए एक कौतूहल का विषय बना हुआ है.

दरअसल अलीराजपुर जिले में लगातार हो रही 48 घंटो से बारिश से जलस्तर बढ़ चुका है, वहीं नदी नाले भी अब ऊफान पर है, जिले में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जिले के कलेक्टर ने अपील भी की है.

Exit mobile version