MP Politics News: देश में लोकसभा चुनाव के खत्म होने के बाद ही अब एमपी में कुछ विधानसभाओं में उपचुनाव का बिगुल बज चुका है. छिंदवाड़ा की अमरवाड़ा विधानसभा में उपचुनाव होना है. लिहाजा अमरवाड़ा का रण जीतने भाजपा और कांग्रेस पूरी ताकत से जुट गई हैं. बीजेपी ने तो यहां से अपना विधानसभा प्रत्याशी भी घोषित कर दिया है.
कमलेश शाह को BJP ने बनाया उम्मीदवार
बता दें कि, अमरवाड़ा विधानसभा से BJP ने कमलेश शाह को अपना प्रत्याशी बनाया है. शाह ने नामांकन जमा कर दिया है. कमलेश दोपहर 12.35 बजे एसडीएम ऑफिस पहुंचे. इससे पहले शाह अमरवाड़ा सीट से कमलेश शाह पहले कांग्रेस के टिकट पर विधायक चुने गए थे. लेकिन 29 मार्च को बीजेपी जॉइन करने पर उन्होंने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया था.
ये भी पढ़ें: विधायकी छोड़ने के बाद भावुक हुए ‘मामा’, कहा- बुधनी से ही शुरू किया था अपना सार्वजनिक जीवन
नवीन मरकाम हो सकते हैं कांग्रेस प्रत्याशी
वहीं दूसरी तरफ, अमरवाड़ा उपचुनाव के लिए कांग्रेस की ओर से नवीन मरकाम का नाम लगभग तय माना जा रहा है. नवीन हर्रई के छिंदी के रहने वाले हैं. जिला पंचायत सदस्य हैं. हालांकि कांग्रेस ने अभी उम्मीदवार की आधिकारिक घोषणा नहीं की है. वहीं दूसरी तरफ 17 जून सोमवार को गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने उपचुनाव के लिए देव राविन भलावी को प्रत्याशी घोषित किया है.
अमरवाड़ा तैयार है, कमल खिलाने को…
आज अमरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र से उपचुनाव के लिए भाजपा प्रत्याशी श्री कमलेश शाह जी ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।
साथी कमलेश जी को जीत की अग्रिम बधाई और शुभकामनाएं!
इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री @vdsharmabjp जी, छिंदवाड़ा सांसद… pic.twitter.com/UzDt58xxJU
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) June 18, 2024
10 जुलाई को होगा मतदान
अमरवाड़ा विधानसभा में उपचुनाव के लिए 14 जून से नाम निर्देशन-पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. नाम निर्देशन पत्र भरने की अंतिम तारीख 21 जून है. नाम निर्देशन पत्रों की समीक्षा 24 जून को होगी. 26 जून तक नाम वापस लिए जाएंगे. 10 जुलाई को मतदान होगा. 13 जुलाई को परिणाम आएंगे.