MP News (बबलु किलोरिया): केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Minister Amit Shah) 3 दिनों में दूसरी बार मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) दौरे पर आ रहे हैं. इस बार वह दो दिनों तक प्रदेश में रहेंगे. 16 मार्च की शाम को अमित शाह नीमच पहुंचेंगे. यहां रात्रि विश्राम भी करेंगे. अगले दिन CRPF की 86वीं राइजिंग डे परेड में शामिल होंगे. केंद्रीय गृह मंत्री के दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गई है. जानिए शाह अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान किन-किन कार्यक्रमों में शामिल होंगे.
3 दिनों में शाह का दूसरा दौरा
16 अप्रैल की शाम को केंद्रीय गृह मंत्री नीमच दौरे पर आ रहे हैं. इससे पहले 13 अप्रैल को शाह भोपाल दौरे पर आए थे. बुधवार शाम 6.20 बजे शाह उदयपुर से BSF के हेलीकॉप्टर से नीमच CRPF ग्रुप सेंटर पहुंचेंगे. यहीं रात्रि विश्राम भी करेंगे.
400 से ज्यादा जवान रहेंगे तैनात
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दौरे को लेकर पुलिस और प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है. उनके रात्रि विश्राम के दौरान 400 से ज्यादा जवान तैनात रहेंगे.
जानें अमित शाह किन-किन कार्यक्रमों में होंगे शामिल?
- केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह वह 16 अप्रैल को शाम 6:20 बजे उदयपुर से BSF के हेलीकॉप्टर से नीमच CRPF ग्रुप सेंटर स्थित हेलीपैड पर पहुंचेंगे. यहां से कैंट क्षेत्र में मौजूद CRPF के ऑफिसर में गेस्ट हाउस रोड पहुचेंगे.
- अमित शाह ऑफिसर गेस्ट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे.
- 17 अप्रैल की सुबह 8 बजे वह CRPF के परेड ग्राउंड पर पहुंचेंगे और 86वीं राइजिंग डे परेड में शामिल होंगे. यहां सलामी लेंगे और परेड का निरीक्षण करेंगे.
- इस दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी मौजूद रहेंगे.
- परेड 10:20 बजे तक चलेगी. इसके बाद केंद्रीय मंत्री अमित शाह CRPF परिसर में लंच सहित अन्य कार्यक्रमों में शामिल होंगे.
- दोपहर करीब 1:35 बजे शाह दिल्ली के लिए रवाना होंगे.
ये भी पढ़ें- इस दिन MP को मिल सकता है नया BJP प्रदेश अध्यक्ष, नाम हुआ तय!
पुलिस और प्रशासन अलर्ट
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दौरे के मद्देनजर पुलिस और प्रशासन अलर्ट मोड में है. रात में CRPF के विश्राम गृह ऑफिसर मैस में रात्रि विश्राम के दौरान 400 से अधिक नीमच पुलिस जवान ड्यूटी पर तैनात रहेंगे.
