Vistaar NEWS

MP News: वफादार कर्मचारी ने मालिक को लगाई 18 लाख की चपत, सैलरी ना बढ़ाने पर तोड़े 71 फ्रिज और 11 टीवी

An employee working in a shopping mall in Betul broke 71 refrigerators and 11 TVs

बैतूल में शॉपिंग मॉल कर्मचारी ने तोड़े 71 फ्रिज और 11 टीवी तोड़े

MP News: कर्मचारी की सैलरी ना बढ़ाना कितना खतरनाक हो सकता है. इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि मध्य प्रदेश के बैतूल में एक शॉपिंग मॉल में काम करने वाले कर्मचारी की सैलरी नहीं बढ़ी तो उसने 71 फ्रिज और 11 टीवी तोड़ दिए. कर्मचारी ने सैलरी ना बढ़ने पर अपनी भड़ास फ्रिज और टीवी पर निकाली.

क्या है पूरा मामला?

बैतूल के एक शॉपिंग मॉल के जिस कर्मचारी को मालिक अपना सबसे वफादार मानते था, उसी कर्मचारी ने अपनी भड़ास निकालने के लिए मॉल में 18 लाख का नुकसान कर दिया. मामला कुछ दिन पहले का है लेकिन इससे जुड़े सीसीटीवी फुटेज अब सामने आया है. सीसीटीवी फुटेज में एक शख्स दिखाई दे रहा है जो बैतूल शहर के गंज क्षेत्र में स्थित गुप्ता मॉल के इलेक्ट्रॉनिक सेक्शन में दाखिल होता है. इसके बाद वो हाथ में पहने स्टील के एक मोटे कड़े से डिस्प्ले के लिए लगाए गए एलईडी (LED) टीवी तोड़ना शुरू करता है.

एक के बाद एक 11 एलईडी (LED) टीवी तोड़ने के बाद युवक रेफ्रिजरेटर सेक्शन में दाखिल हुआ. यहां भी वहीं किया जो एलईडी (LED) टीवी सेक्शन में किया था. एक के बाद एक रेफ्रिजरेटर पर डेंट मारते हुए युवक ने कुल 71 रेफ्रिजरेटर डैमेज कर डाले और वहां से निकल गया. जब मॉल के दूसरे सेल्समैन किसी कस्टमर को सामान दिखाने इलेक्ट्रॉनिक सेक्शन में गए तो उन्हें रेफ्रिजरेटर और एलईडी(LED) टीवी डैमेज दिखाई दिए.

ये भी पढ़ें: अवैध हथियार के साथ रील बनाने वालों की खैर नहीं; रीवा पुलिस ने की कार्रवाई, 10 आरोपी गिरफ्तार

दीपावली के समय सैलरी बढ़ाने की मांग की थी, मालिक टालता रहा

मॉल के संचालक ने सीसीटीवी में देखा तो उनके होश ही फाख्ता हो गए क्योंकि लगभग 18 लाख से ज्यादा कीमत का सामान डैमेज करने वाला कोई बदमाश नहीं बल्कि उन्हीं का एक कर्मचारी था जिसे वो वफादार समझते थे. बताया जा रहा है कि इस कर्मचारी का नाम कमल पवार है जो दीपावली से पहले मॉल संचालक से पगार बढ़ाने की जिद कर रहा था जिसे संचालक ने नजरअंदाज कर दी थी. इस बात से बौखलाए कमल पवार ने तीन दिन की छुट्टी ले ली और जब वो छुट्टी से वापस लौटा तो उसने वारदात को अंजाम दिया.

आरोपी निकला मानसिक रोगी

मॉल संचालक ने इसकी शिकायत पुलिस से की. पुलिस ने कमल पवार के खिलाफ FIR दर्ज कर उसे गिरफ्तार भी किया लेकिन कमल पवार ने मानसिक रोगी होने का हवाला दिया. जिससे उसे जमानत मिल चुकी है. अब मॉल संचालक परेशान है कि इन डैमेज इलेक्ट्रॉनिक वस्तुओं की बिक्री करें तो कैसे?

Exit mobile version