Vistaar NEWS

MP Board ने किया 9वीं और 11वीं की वार्षिक परीक्षा का ऐलान, जानिए क्या रहेगा शेड्यूल

Announcement of annual examination of 9th and 11th in Madhya Pradesh

सांकेतिक तस्वीर

MP News: माध्यमिक शिक्षा मंडल (बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन, मध्य प्रदेश) ने 9वीं और 11 वीं की वार्षिक परीक्षा का टाइम टेबल जारी कर दिया है. दोनों कक्षाओं का एग्जाम 3 से 22 फरवरी तक होगा. 9वीं कक्षा का एग्जाम 5 से 22 फरवरी तक होगा. वहीं 11वीं कक्षा का एग्जाम 3 से 22 फरवरी तक होगा. इसके लिए सभी जिला शिक्षा अधिकारियों और प्राचार्यों को निर्देश जारी किए हैं.

अगले महीने छमाही परीक्षा

सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले 9वीं और 11वीं के छात्र-छात्राओं की परीक्षा अगले महीने आयोजित की जाएगी. दोनों कक्षाओं की परीक्षा 9 से 19 दिसंबर तक होंगी. इसका रिजल्ट 30 दिसंबर को जारी किया जाएगा. ऐसे में वार्षिक परीक्षा की तैयारी के लिए केवल एक महीने यानी जनवरी का ही समय मिलेगा. सरकारी स्कूलों के अलावा बाकी स्कूलों में 9वीं और 11वीं की परीक्षा से मुक्त रहेंगे.

ये भी पढ़ें: पहाड़ों की बर्फीली हवाओं ने प्रदेश में बढ़ाई ठंड; भोपाल में पचमढ़ी से भी कम तापमान दर्ज, कल्याणपुर में पारा 6.2 डिग्री पहुंचा

दो पालियों में होंगे एग्जाम

9वीं और 11वीं की वार्षिक परीक्षा के लिए पेपर और उत्तर पुस्तिका राज्य मुक्त शिक्षा परिषद भोपाल द्वारा उपलब्ध कराई जाएंगी. निर्धारित समय सीमा में ये पेपर जिला शिक्षा अधिकारियों को भिजवा दिए जाएंगे. इसके बाद प्राचार्य इन पेपरों को जिला शिक्षा अधिकारियों के पास से कलेक्ट कर सकेंगे. कक्षा 9वीं के पेपर सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक और 11वीं के पेपर दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक रहेंगे.

Exit mobile version